WhatsApp Status To Facebook Story: व्हाट्सऐप स्टेटस को पहले से ही फेसबुक पर शेयर किया जा सकता है. इसमें एक नया अपडेट जारी किया गया है, जो फेसबुक स्टोरीज से सीधा लिंक कर सकता है. फेसबुक और व्हाट्एसेप के स्वामित्व वाली कंपनी अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स के लिए लगातार और तरह-तरह के अपडेट जारी करती रहती है. सोशल मीडिया कंपनी ने इन प्लैटफॉर्म के यूजर्स को पहले ही व्हाट्सऐप स्टेटस को फेसबुक पर शेयर करने का ऑप्शन दे रखा है, लेकिन अब इसका एक नया अपडेट जारी हुआ है.
व्हाट्सऐप के नये अपडेट के तहत यूजर्स को व्हाट्सऐप स्टेटस को सीधा फेसबुक स्टोरी पर भी शेयर करने का ऑप्शन मिल रहा है. WABetaInfo के अनुसार, अब तक यूजर्स फेसबुक स्टोरीज में स्टेटस अपडेट शेयर कर सकते थे, लेकिन उन्हें यह काम मैन्युअली करना होता था. अब इस नयी सुविधा के तहत यूजर्स द्वारा चुने गए स्टेटस अपडेट के लिए यह प्रॉसेस ऑटोमेटेड हो सकता है. व्हाट्सऐप पर स्टेटस प्राइवेसी सेटिंग में यूजर्स को एक नया ऑप्शन मिलेगा. रिपोर्ट की मानें, तो शेयर माय स्टेटस अपडेट अक्रॉस माय अकाउंट्स (Share my status updates across my accounts) ऑप्शन के जरिये यूजर्स अपना व्हाट्सऐप स्टेटस फेसबुक स्टोरीज में शेयर कर सकते हैं.
Also Read: WhatsApp New Feature: 1 अकाउंट को 4 जगह चला सकते हैं आप, यहां जानें तरीका
WhatsApp Status को FB Stories पर शेयर करने के लिए यूजर्स को शेयर माय स्टेटस अपडेट अक्रॉस माय अकाउंट्स (Share my status updates across my accounts) ऑप्शन को स्टेटस प्राइवेसी सेटिंग्स में जाकर मिलेगा. ऐसे में व्हाट्सऐप का पेज छोड़े बिना कुछ स्टेटस अपडेट फेसबुक स्टोरीज में शेयर किया जा सकेगा. इसके साथ ही, रिपोर्ट में कहा गया है कि यह नयी सुविधा यूजर्स को समय और कोशिश बचाने की सहूलियत देगी, जब वो व्हाट्सऐप को छोड़े बिना मैन्युअली अपने स्टेटस अपडेट को फेसबुक स्टोरीज पर शेयर करना चाहेंगे.