15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WhatsApp का नया फीचर – फालतू मैसेज अब नहीं करेंगे परेशान, हमेशा के लिए कर सकेंगे म्यूट

WhatsApp New Feature : व्हाट्सऐप पर नया अपडेट एक नया फीचर Always Mute लेकर आया है. एंड्रॉयड और आईओएस, दोनों प्लेटफॉर्म पर आया यह नया फीचर ग्रुप्स या चैट्स के नोटिफिकेशंस हमेशा के लिए म्यूट करने का ऑप्शन देता है.

WhatsApp New Feature : व्हाट्सऐप पर नया अपडेट एक नया फीचर Always Mute लेकर आया है. एंड्रॉयड और आईओएस, दोनों प्लेटफॉर्म पर आया यह नया फीचर ग्रुप्स या चैट्स के नोटिफिकेशंस हमेशा के लिए म्यूट करने का ऑप्शन देता है.

व्हाट्सऐप का नया फीचर Always Mute ऐसे यूजर्स को सहूलियत देनेवाला होगा, जो व्हाट्सऐप पर ऐसे ग्रुप्स में होते हैं, जिनका मेंबर होना उनकी मजबूरी होती है. ये फैमिली ग्रुप्स हो सकते हैं और ऑफिशियल ग्रुप्स भी. इन ग्रुप्स में आनेवाले फालतू के मेसेजेज परेशान डिस्टर्ब करते हैं, लेकिन अब इनसे छुटकारा पाना आसान हो गया है. WhatsApp की तरफ से Always Mute फीचर को रोलआउट कर दिया गया है.

Always Mute फीचर क्या है?

WhatsApp पर अब तक म्यूट करने के तीन ऑप्शन मिलते थे- 8 Hours, 1 Week और 1 Year. अब कंपनी ने 1 Year ऑप्शन की जगह Always Mute फीचर को लाइव कर दिया है. इससे अब WhatsApp यूजर्स को हर साल ग्रुप को म्यूट नहीं करना पड़ेगा. आप किसी भी ग्रुप को हमेशा के लिए म्यूट कर पाएंगे. कंपनी ने Twitter फीड के जरिये इसकी जानकारी दी है.

Also Read: WhatsApp Web पर आ रहा ऑडियो वीडियो कॉलिंग फीचर, जानें क्या होगा खास

WhatsApp ग्रुप को कैसे करें म्यूट?

WhatsApp ग्रुप को म्यूट करना काफी आसान है. WhatsApp का Always Mute फीचर एंड्रॉयड के साथ iOS यूजर्स के लिए भी उपलब्ध है.

  • सबसे पहले यूजर्स को म्यूट करने वाले ग्रुप को ओपन करें

  • ग्रुप के ऊपर में दाहिनी तरफ तीन डॉट्स दिखेंगे, इस पर क्लिक करें

  • क्लिक करते ही Mute ऑप्शन दिखेगा, जहां आपको क्लिक करना है

  • क्लिक करते ही तीन ऑप्शन 8 Hours, 1 Week और Always दिखेंगे

  • Always पर क्लिक करके Ok करने पर ग्रुप हमेशा के लिए म्यूट हो जाएगा.

WhatsApp को करें अपडेट

किसी ग्रुप को अनम्यूट UnMute करने का तरीका भी ऐसा ही है. यहां म्यूट की जगह UnMute ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा. WhatsApp ने इस फीचर को रोलआउट कर दिया है. लेकिन इसके बावजूद आपको Always Mute फीचर नहीं दिख रहा है, तो सबसे पहले आपको अपना WhatsApp ऐप Google Play Store या Apple App store से अपडेट करना होगा. इसके बाद आपको Always Mute ऑप्शन नजर आने लगेगा.

Also Read: Whatsapp पर बिना ब्लू टिक के कैसे देखें मैसेज? जानें आसान तरीका…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें