Facebook के स्वामित्व वाले पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग प्लैटफॉर्म WhatsApp ने iOS और Android फोन के बीच Backup Chat ट्रांसफर करने का फीचर रोलआउट कर दिया है.
WhatsApp इस लेटेस्ट फीचर को सबसे पहले सैमसंग स्मार्टफोन्स के लिए रोलआउट कर रहा है. सैमसंग ने चैट माइग्रेशन फीचर का ऐलान पिछले महीने गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में किया था.
गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में सैमसंग ने केवल अपने फोल्डेबल डिवाइसेज के लिए लॉन्च किया था, लेकिन अब यह कंपनी के बाकी डिवाइसेज के लिए भी रोल आउट किया जा रहा है.
व्हाट्सऐप के इस फीचर से सैमसंग स्मार्टफोन यूजर अपने अकाउंट इंफॉर्मेशन, प्रोफाइल फोटो, पर्सनल चैट्स, ग्रुप चैट्स, मीडिया, सेटिंग्स को iPhone से अपने डिवाइस पर ट्रांसफर कर सकेंगे.
वॉट्सऐप का यह फीचर सैमसंग के स्मार्ट स्विच ऐप के 3.7.22.1 और इससे ऊपर के वर्जन पर काम करेगा. इसके लिए सैमसंग फोन एंड्रॉयड 10 या इससे ऊपर के वर्जन का होना जरूरी है.
डेटा माइग्रेट करते समय क्लाउड स्टोरेज पर ना चला जाए, इसके लिए यूएसबी टाइप- C लाइटनिंग केबल ट्रांसफर बेहतर है. इससे व्हाट्सऐप यह जान नहीं पाएगा कि आपने डेटा ट्रांसफर किया है.
आईफोन से सैमसंग फोन पर चैट ट्रांसफर करने के लिए सबसे पहले फोन को ऑन करें और उसे नोटिफिकेशन मिलने पर पुराने आईफोन से यूएसबी टाइप-C लाइटनिंग केबल से कनेक्ट करें.
नोटिफिकेशन मिलने पर नये सैमसंग फोन में दिखने वाले QR कोड को आईफोन के कैमरे से स्कैन करें. अब आईफोन पर Start ऑप्शन पर टैप करें और प्रक्रिया पूरी होने का इंतजार करें.
नये सैमसंग फोन को पूरा सेटअप करना जारी रखें. होमस्क्रीन पर आने के बाद व्हाट्सऐप को ओपन करें और उसी नंबर से लॉगइन करें जिसका इस्तेमाल आप पुराने आईफोन में करते थे.
नोटिफिकेशन दिखने पर Import पर टैप करें और प्रॉसेस पूरा होने दें. नये फोन को एक्टिवेट करने की प्रक्रिया पूरी करें. इसके बाद आपको यहां अपनी चैट्स दिखने लगेंगी. आईफोन में भी ये सारा डेटा डिलीट ना किये जाने तक उपलब्ध रहेगा.