WhatsApp पर आये नये फीचर्स, Android iOS दोनों को करेंगे सपोर्ट

Prabhat khabar Digital

logo_app

WhatsApp ने अपने प्लैटफॉर्म पर हाल में कुछ नये फीचर्स जोड़े हैं. इन फीचर्स के जरिये न सिर्फ आपका चैटिंग का अंदाज बदल जाएगा, बल्कि यह पहले से ज्यादा सिक्योर और आसान भी हो जाएगा.

| whatsapp

logo_app

खास बात यह है कि यूजर्स को इन फीचर्स का ऐक्सेस एंड्रॉयड और iOS, दोनों तरह के डिवाइसेस पर मिल सकेगा. यहां हम आपको हाल ही में आये ऐसे तीन फीचर्स के बारे में बताते हैं.

| whatsapp

logo_app

View Once: व्हाट्सऐप ने View Once फीचर हाल ही में पेश किया है. इस फीचर के जरिये भेजे गए फोटो और वीडियो एक बार देखे जाने के बाद गायब हो जाते हैं. यही नहीं, फोटो या वीडियो सामने वाले यूजर के फोन की गैलरी में भी सेव नहीं होगा.

| whatsapp

Joinable Calls: इस फीचर के जरिये व्हाट्सऐप यूजर्स किसी भी ग्रुप वीडियो या वॉइस कॉल को छूट जाने के बावजूद जॉइन कर पाएंगे. यूजर्स चाहें तो ग्रुप कॉल को बीच से छोड़कर जा सकते हैं और फिर से भी जुड़ सकते हैं. हालांकि इसके लिए कॉल का जारी रहना जरूरी है.

| whatsapp

Android और iOS पर चैट ट्रांसफर की भी सुविधा व्हाट्सऐप ने पेश कर दी है, जिससे एंड्रॉयड से iOS या iOS से एंड्रॉयड फोन्स पर व्हाट्सऐप चैट ट्रांसफर आसान होगा. अब तक एंड्रॉयड और आईफोन के बीच चैट ट्रांसफर करने का आधिकारिक तरीका नहीं था.

| whatsapp