WhatsApp OTP Scam: यूजर्स का अकाउंट खतरे में, यहां जानें कैसे बचें

Prabhat khabar Digital

logo_app

WhatsApp यूजर्स को संभल कर रहने की जरूरत है, क्योंकि एक नया OTP स्कैम सामने आया है. इस स्कैम में फंसने के बाद आपका अकाउंट हैक होने का खतरा है.

| fb

logo_app

इस स्कैम में यूजर्स को unknown नंबर या फिर किसी जान पहचान के नंबर से WhatsApp पर मैसेज भेजा जाता है और अकाउंट हैक कर लिया जाता है.

| fb

logo_app

आपको अनजाने नंबर से मैसेज आयेगा, जिसपर लिखा होगा कि सामने वाले का अकाउंट लॉक हो गया है और कोई मैसेज या OTP नहीं आ रहा है. फिर आपको OTP शेयर करने को कहा जाएगा और अगर आपने ऐसा किया, तो आप हैकर्स के जाल में फंस जाएंगे.

| fb

OTP शेयर करते ही आपके डिवाइस से आपका WhatsApp लॉगआउट हो जाएगा और फिर यूजर आपके अकाउंट का इस्तेमाल गलत कामों के लिए भी कर सकता है.

| fb

WhatsApp स्कैम से बचने के लिए ध्यान रखें कि जब तक आप खुद OTP नहीं भेजने को कहेंगे, तब तक WhatsApp आपको कोई OTP नहीं भेजेगा. फिर भी अगर आपके पास OTP आता है, तो उसे इग्नोर करें और किसी के भी साथ शेयर न करें.

| fb

अगर कोई दोस्त या रिश्तेदार आपको मैसेज करके OTP मांगे, तो एक बार उसे कॉल करके जरूर पूछ लें कि क्या उसे सच में OTP की जरूरत है.

| fb

फिर भी अगर आप हैकर के जाल में फंस जाएं, तो जल्दी से अपना WhatsApp रीसेट करें और दोबारा अपना अकाउंट बनाये. इससे आपके डिवाइस पर OTP आएगा, जिससे आप अपने अकाउंट दोबारा लॉग-इन हो जाएंगे और हैकर के डिवाइस से आपका अकाउंट लॉग-आउट हो जाएगा.

| fb