19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WhatsApp पर अपनी पर्सनल चैट को दुनिया से ऐसे छिपाएं, फॉलो करें ये सिंपल Tricks

whatsapp secret features की मदद से आप अपने चैट्स सिक्योर कर सकते हैं, ताकि किसी और की नजर उसपर न जाए. आइए जानें इनके बारे में-

WhatsApp चैटिंग एक्सपीरिएंस को मजेदार बनाने के लिए नये-नये फीचर्स पेश करता रहता है. इनमें से कुछ फीचर्स की जानकारी हम में से कई यूजर्स को नहीं है. हम आपको बताने जा रहे हैं व्हाट्सऐप के ऐसे ही सीक्रेट फीचर्स के बारे में, जिनके इस्तेमाल से आप अपने पर्सनल चैट्स को सिक्योर कर सकते हैं. आपकी परमिशन के बिना आपके मैसेज ना कोई नहीं देख पाएगा. आपकी चैट पूरी तरह से सुरक्षित हो जाएगी. आइए जानें इनके बारे में-

डिसअपीयरिंग मैसेज फीचर – अब तक कई यूजर्स अपने मैसेज को सीक्रेट रखने के लिए आर्काइव चैट का विकल्प चुनते थे या फिर उन्हें मैन्युअली सभी मैसेज को डिलीट करना पड़ता था. इस मुश्किल को आसान करता है व्हाट्सऐप का डिसअपीयरिंग मैसेज फीचर.

अपने आप डिलीट होंगे मैसेज – डिसअपीरिंग फीचर को सेटिंग्स में जाकर ऑन करने के बाद सात दिनों में मैसेज अपने आप डिलीट हो जाएंगे. आप इसमें टाइमर भी सेट कर सकते हैं कि व्हाट्सऐप पर आपकी चैट कितने दिनों में डिलीट हो.

Also Read: WhatsApp क्यों और कैसे Block कर देता है कोई Account?

ऐसे करें ऐक्टिवेट – डिसअपीयरिंग मैसेज फीचर को एक्टिवेट करने के लिए सबसे पहले उस चैट को ओपन करें, जिसके मैसेज आप ऑटोमैटिकली डिलीट करना चाहते हैं. इसके बाद उसकी प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करें. यहां डिसअपीयरिंग मैसेज का ऑप्शन दिखेगा, उसे ऑन कर दें.

व्हाट्सऐप लगाएं ताला – व्हाट्सऐप ने फिंगरप्रिंट लॉक का भी ऑप्शन दिया है, जिसकी मदद से आपकी चैट्स कोई और नहीं देख पाएगा. इसे आप फोन की सेटिंग्स के बाद प्राइवेसी ऑप्शन पर क्लिक करके शुरू कर सकते हैं. इससे आपके चैट्स पूरी तरह सुरक्षित हो जाएंगे.

व्हाट्सऐप चैट आर्काइव करें – अपनी पर्सनल व्हाट्सऐप चैट को छिपाने के लिए सबसे पहले उस चैट पर जाएं, जिसे आप छिपाना चाहते हैं. अब उसे लॉन्ग प्रेस करें यानी उसको थोड़ी देर तक उंगली से दबाकर रखें. यहां आपको आर्काइव का ऑप्शन नजर आयेगा. इस ऑप्शन पर क्लिक कर देने पर आपकी चैट नॉर्मल चैटबॉक्स में नहीं दिखेगी. आर्काइव होने के बाद चैट एक अलग फोल्डर में चली जाती है. यह फोल्डर सबसे नीचे मिलता है. इसे नॉर्मल चैट बॉक्स में लाने के लिए उसी चैट पर क्लिक करके उसे अनआर्काइव किया जा सकता है.

Also Read: WhatsApp Secret Trick: आपके पर्सनल चैट्स पर नहीं पड़ेगी किसी की नजर, आजमाएं यह तरीका

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें