12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WhatsApp की सर्विसेज हुई बहाल, दुनियाभर में यूजर्स लगभग 2 घंटे रहे परेशान

WhatsApp सर्विस दोबारा शुरू हो चुकी है. जिसके बाद यूजर्स को उनके स्मार्टफोन्स पर नोटिफिकेशन्स आने भी शुरू हो गए हैं. बता दें 25 अक्टूबर को दोपहर 12:36 को अचनाक यह सर्विस बंद हो गयी और लग्भग 2 बजकर 18 मिनट से दोबारा चालु हो गयी.

WhatsApp Service Restore: आज अचानक दुनियाभर के कई देशों में WhatsApp की सर्विसेज बंद हो गयी. यह सर्विस करीबन दोपहर के 12 बजकर 36 मिनट पर रिस्टोर हुई. WhatsApp करीबन 2 घंटों तक बंद रहा जिस वजह से इसके करोड़ों यूजर्स को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. सर्विस डाउन होने की वजह से कम्युनिकेशन सेवाएं पूरी तरह से ठप पड़ गयी थी लेकिन अब स्थिति सामान्य होती दिखाई दे रही है. हालांकि अभी भी कुछ यूजर्स को सर्विस का इस्तेमाल करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

लगभग 2 घंटे तक रही सर्विसेज ठप

मंगलवार 25 अक्टूबर अचानक दोपहर 12 बजकर 36 मिनट पर WhatsApp की सर्विसेज ठप पड़ गयी. इसके बाद इसे पूरी तरह से रिस्टोर होने में तकरीबन 2 घंटे तक का समय लगा.WhatsApp की सर्विसेज 2 बजकर 18 मिनट पर रिस्टोर हुई. बता दें ये सेवाएं केवल भारत में ही नहीं बल्कि भारत समेत कई ओर देशों में भी नोटिस की गयी. जितनी देर भी यह सर्विस बंद रही उतनी देर लोगों को कनेक्टिविटी में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

Twitter Instagram पर जमकर शेयर हुए मीम्स

WhatsApp के डाउन होते ही लोगों ने अपने स्मार्टफोन्स, WiFi रिसेट करना शुरू कर दिया.इसके बाद भी जब WhatsApp काम नहीं किया तो लोगों ने इससे जुड़े मीम्स और सवाल Twitter और Instagram पर शेयर करना शुरू कर दिया. Twitter पर यूजर्स #WhatsAppDown तक ट्रेंड करने लग गए. आप अगर चाहें तो अभी भी इन प्लैटफॉर्म्स पर जाकर मीम्स को चेकआउट कर सकते हैं. ये सभी मीम्स अभी तक ट्रेंड कर रहे हैं.

इससे पहले भी WhatsApp हुआ है ठप

बता दें यह पहली बार नहीं है जब WhatsApp सर्विसेज ठप पड़ी हैं. इससे पहले भी साल 2021 के अक्टूबर महीने में यह सर्विस लगभग 6 घंटों तक ठप रही थी. दरअसल यह परेशानी कॉन्फिगरेशन में की गयी बदलावों की वजह से हुई थी. कंपनी मुताबिक इंजीनियर द्वारा कॉन्फिगरेशन में बदलाव करते समय कुछ गड़बड़ हुई थी जिसके बाद यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें