आपको बता दें कि इस फीचर को इनेबल करते हैं तो फोन रीसेट या सिम बदलने पर दोबारा अपना व्हाट्सऐप अकाउंट लॉग-इन करते हैं तो 6 डिजिट पासकोड मांगेगा.
Whatsapp | Unsplash
टू-स्टेप वेरिफिकेशन प्रोसेस इनेबल करने के लिए सबसे पहले आपको WhatsApp ओपन करना होगा.
How To Enable Two-Step Verification In Whatsapp | Unsplash
इसके सेटिंग्स में जाकर Account पर टैप करना होगा. यहां आपको Two-step verification का ऑप्शन मिलेगा.
Two-step verification | Unsplash
Two-step verification को Enable करते ही आपको 6 डिजिट पासकोड इंटर करना होगा. फिर पिन कन्फर्म करने का ऑप्शन मिलेगा.
Two-step verification In Whatsapp | Unsplash
इन सबके बाद आपको ईमेल एड्रेस ऐड करने को कहा जाएगा. अगर आप गलती से अपना पिन भूल जाते हैं तो मेल से लॉगइन कर सकते हैं.
Email Address | Unsplash
हालांकि, यह ऑप्शनल होगा, आप चाहे तो ईमेल वाला ऑप्शन Skip भी कर सकते हैं. लेकिन, ये आपकी डबल सेफ्टी के लिए है.
Email Verification | Unsplash
इन सभी प्रोसेस को करने के बाद आपका टू-स्टेप वेरिफिकेशन कम्पलीट हो जाएगा.
टू-स्टेप वेरिफिकेशन | Unsplash