9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WhatsApp Update: मैसेजिंग का अलग एक्सपीरिएंस देंगे नये फीचर्स, यूजर्स को ऐसे होगा फायदा

WhatsApp Updates का यूजर्स को बेसब्री से इंतजार रहता है और यही उसे सबसे पॉपुलर इंस्टैंट मैसेंजर प्लैटफॉर्म बनाता है. खबर है कि अब कंपनी इसमें कई और फीचर्स जोड़ने की तैयारी कर रही है. आइए जानते हैं-

WhatsApp Upcoming Features: मेटा (Meta) के स्वामित्व वाला पॉपुलर मैसेंजर व्हाट्सऐप (WhatsApp) अपने यूजर्स के लिए समय-समय पर नये अपडेट्स लाता है. इन व्हाट्सऐप अपडेट्स (WhatsApp Updates) का यूजर्स को बेसब्री से इंतजार रहता है और यही उसे सबसे पॉपुलर इंस्टैंट मैसेंजर प्लैटफॉर्म बनाता है. खबर है कि अब कंपनी इसमें कई और फीचर्स जोड़ने की तैयारी कर रही है. आइए जानते हैं-

WhatsApp New Feature Password Reminder

पासवर्ड याद रखना अब होगा आसान

कंपनी अपने प्लैटफॉर्म पर पासवर्ड रिमाइंडर फीचर भी जोड़ने की तैयारी में है. इस फीचर की मदद से यूजर अपने एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड बैकअप पासवर्ड को वेरिफाई कर सकेगा. यह फीचर उस समय काम में आयेगा, जब यूजर अपना सेट किया हुआ पासवर्ड भूल जाता है.

Also Read: Twitter पर जल्द आ रहा है WhatsApp वाला यह फीचर, Elon Musk ने किया ऐलान
WhatsApp New Feature for User Privacy

प्राइवेसी के लिए जुड़ेगा नया फीचर

यूजर्स की प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए एक यूनीक यूजरनेम फीचर को जोड़ने की तैयारी की जा रही है. इस फीचर की मदद से यूजर्स अपने अकाउंट के लिए एक अलग यूजरनेम का चुनाव कर सकेंगे. यह फीचर आपको सेटिंग पर प्रोफाइल मेन्यू में यूजरनेम के साथ दिखाई दे सकता है. यह फीचर फिलहाल डेवलपमेंट के फेज पर है.

WhatsApp New Feature Message Edit

मैसेज एडिटिंग फीचर

व्हाट्सऐप पर कई बार हम किसी गलत शख्स को गलत मैसेज भेज देते हैं. ऐसे समय में हमें काफी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है. रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी जल्द ही अपने प्लैटफॉर्म पर एडिट मैसेज फीचर जोड़ने वाली है. इस फीचर की मदद से यूजर्स किसी को भेजा हुआ अपना मैसेज एडिट कर सकेंगे.

Also Read: WhatsApp मैसेज सेंड करने में हुई गलती सुधार पाएंगे आप, आया यह खास ऑप्शन
WhatsApp New Feature Like Google Meet

गूगल मीट जैसा फीचर मिलेगा

रिपोर्ट्स की मानें, तो कंपनी अब प्लैटफॉर्म पर स्क्रीन शेयरिंग फीचर जोड़ने की तैयारी में है. इस फीचर की मदद से यूजर वीडियो कॉल के दौरान अपने सामने वाले के साथ स्क्रीन शेयर कर सकेंगे.

WhatsApp New Feature Setting Page Change

बदलेगा सेटिंग पेज

व्हाट्सऐप यूजर्स को अब बिल्कुल नया सेटिंग इंटरफेस देखने को मिल सकता है. कंपनी फिलहाल इस फीचर पर काम कर रही है. रिपोर्ट्स के अनुसार, जल्द ही इस फीचर को रोलआउट किया जा सकता है. यह फीचर भी अभी डेवलपमेंट फेज में है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें