19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WhatsApp Voice Chat Feature: व्हाट्सएप के इस नये फीचर से बदल जाएगा चैट करने का अंदाज, जानें कैसे करता है काम

WhatsApp Voice Chat: इंस्टैंट मैसेजिंग प्लैटफॉर्म व्हाट्सएप जल्द ही अपने प्लैटफॉर्म पर नए फीचर को जोड़ने की तैयारी में है. इस फीचर के आने के बाद यूजर्स का चैट करने का एक्सपीरियंस पूरी तरह से बदल जाने वाला है. चलिए इस फीचर के बारे में विस्तार से जानते हैं.

WhatsApp Voice Chat Feature: आज के दौर में व्हाट्सएप का इस्तेमाल हम सभी करते है. यह दुनिया का सबसे पसंदीदा मैसेजिंग ऐप बनकर सामने आ चुका है. शायद ही कोई ऐसा हो जिसने व्हाट्सएप का इस्तेमाल न किया हो. आपकी जानकारी के लिए बता दें इस प्लैटफॉर्म का इस्टेनल अब दुनियाभर के 180 से ज्यादा देशों में किया जाता है. बता दें यह प्लैटफॉर्म हमारी मदद करता है एक चुटकी में अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से जुड़े रहने में. आज के समय में इस प्लैटफॉर्म का इस्तेमाल केवल मैसेज भेजने के लिए ही नहीं बल्कि, फाइल शेयर करने के लिए, लोकेशन शेयर करने के लिए और ऑडियो/वीडियो कॉलिंग के लिए भी किया जाने लगा है. व्हाट्सएप पर मौजूद इन्हीं कुछ फीचर्स की वजह से यूजर्स का इस प्लैटफॉर्म को इस्तेमाल करने का अनुभव काफी बेहतर हो जाता है. हाल ही में खबर आयी है कि कंपनी जल्द ही अब प्लैटफॉर्म पर Voice Chats फीचर को जोड़ने की तैयारी में हैं. इस फीचर के जुड़ने के बाद किसी भी ग्रुप के मेंबर्स वॉइस चैट के जरिये बात कर सकेंगे. आपकी जानकारी के लिए बता दें व्हाट्सऐप एक यह अपकमिंग फीचर मौजूदा वॉइस कॉल और वॉइस नोट फीचर से काफी अलग है.

चुनिंदा WhatsApp यूजर्स के लिए मौजूद है ये फीचर

वॉट्सऐप के हर अपडेट की जानकारी रखने वाले WABetaInfo द्वारा पेश किये गए रिपोर्ट्स की माने तो यह नया फीचर चुनिंदा यूजर्स के लिए उपलब्ध करा दिया गया है. आप अगर चाहें तो ऐंड्रॉयड व्हाट्सऐप बीटा 2.23.16.19 पर इस अपकमिंग फीचर का फायदा उठा सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें वॉइस चैट फीचर काफी हद तक प्लैटफॉर्म पर मौजूदा ग्रुप कॉल की तरह ही है. लेकिन, कई मामलों में यह यह उससे अलग भी है. इस फीचर की वजह से ग्रुप में मौजूद सभी मेंबर को रिंगटोन की जगह एक साइलेंट नोटिफिकेशन भेजी जाएगी. मीडिया रिपोर्ट्स की अगर माने तो बीटा वर्जन में फिलहाल मैक्सिमम मेंबर्स की संख्या 32 पर सीमित है. हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि, WhatsApp द्वारा स्टेबल अपडेट रोलआउट के बाद मेंबर्स के लिमिट में बदलाव किया जा सकता है.

Also Read: WhatsApp पर आया कमाल का नया फीचर, ग्रुप एडमिन्स को मिलेगी ज्यादा पावर, जानें कैसे करता है काम
क्या है WhatsApp का यह नया फीचर

अगर आप सोच रहे हैं कि आखिर व्हाट्सएप का यह नया फीचर क्या है और काम कैसे करता है तो बता दें, वॉट्सऐप के वॉइस चैट फीचर की मदद से वॉट्सऐप ग्रुप पर मौजूद मेंबर्स एक दूसरे के साथ वॉइस के जरिए बात कर सकेंगे. जैसा कि आप सभी जानते ही होंगे कि, वॉट्सऐप पर पहले भी यूजर्स को वॉइस रिकॉर्ड कर ऑडियो सेंड करने की सुविधा दी जाती थी. हालांकि, जानकारी के मुताबिक, वॉइस चैट फीचर इससे अलग ग्रुप कॉलिंग की तरह काम कर सकता है. इस फीचर के आने के बाद ग्रुप पर मौजूद हर मेंबर को वॉइस चैट के जरिए एक दूसरे के साथ जुड़े रहने की सुविधा मिलेगी. जानकारी के लिए बता दें WABetaInfo ने इस फीचर को लेकर जानकारी देते हुए अपने प्लैटफॉर्म पर एक स्क्रीनशॉट शेयर किया जिसमें आप ग्रुप का मेंबर होते हुए वॉइस चैट पर क्रिएट और कनेक्ट का ऑप्शन भी देख सकते हैं. केवल यहीं नहीं, इस क्रीनशॉट में आप कितने पार्टिसिपेंट कनेक्ट कर चुके हैं इस बात की जानकारी भी हासिल कर सकते हैं. सामने आयी जानकारी के मुताबिक वॉइस चैट क्रिएट किये जाने के बाद अगर यह एम्प्टी रह जाती है तो फीचर खुद ब खुद कुछ समय बाद कॉल को कट कर देगा.

इन यूजर्स को नहीं लिएगा फीचर का सपोर्ट

WABetaInfo ने जो रिपोर्ट पेश की है उससे पता चला है कि, व्हाट्सएप का यह नया फीचर 32 से कम मेंबर्स वाले ग्रुप के लिए अवेलेबल नहीं कराया जाएगा. लेकिन, अंदाजा यह भी लगाया जा रहा है कि, कंपनी मिनिमम मेंबर्स की लिमिट में कमी कर सकता है. जैसा कि हमने आपको पेहले भी बताया कि यह फीचर फिलहाल सिर्फ बीटा मेंबर्स के लिए ही अवेलेबल कराई गयी है. बता दें कंपनी ने इस फीचर को दुनियाभर के यूजर्स के लिए रोलऑउट करना भी शुरू कर दिया है. अनुमान लगाया जा रहा है कि, स्टेबल प्लैटफॉर्म पर भी आने वाले समय में इस फीचर को उपलब्ध करा दिया जाए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें