14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JIO और Airtel तो ले आये, BSNL कब लॉन्च करेगी 5G टेलीकॉम सर्विस?

केंद्रीय दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि सरकारी स्वामित्व वाली बीएसएनएल की 4जी आधारित प्रौद्योगिकी को अगले 5 से 7 महीनों में 5जी में अपडेट किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कंपनी के देश में मौजूद 1.35 लाख दूरसंचार टावरों में इसे शुरू किया जाएगा.

BSNL 5G News: देश में 5जी टेलीकॉम सर्विस (5G In India) की शुरुआत हो चुकी है. इस साल त्योहारी सीजन से पहले जियो (Reliance Jio) और एयरटेल (Bharti Airtel) ने 5जी सर्विस की लॉन्चिंग कर दी. देश के चुनिंदा शहरों से शुरू हुई यह सर्विस धीरे-धीरे पूरे देश में पहुंचाने की योजना है. इस बीच मन में सवाल उठता है कि सरकारी कंपनी बीएसएनएल 5जी (BSNL 5G) सर्विस भला कब लॉन्च करेगी? इसे लेकर केंद्रीय दूरसंचार एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जरूरी जानकारी दी है.

केंद्रीय दूरसंचार एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि सरकारी स्वामित्व वाली बीएसएनएल की 4जी आधारित प्रौद्योगिकी को अगले 5 से 7 महीनों में 5जी में अपडेट किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कंपनी के देश में मौजूद 1.35 लाख दूरसंचार टावरों में इसे शुरू किया जाएगा. उद्योग मंडल सीआईआई के एक कार्यक्रम में वैष्णव ने कहा कि सरकार ने स्वदेशी नवाचार को प्रोत्साहित करने के लिए दूरसंचार प्रौद्योगिकी विकास निधि को 500 करोड़ रुपये प्रति वर्ष से बढ़ाकर 4,000 करोड़ रुपये करने की योजना बनायी है.

Also Read: New Telecom Bill: नया दूरसंचार विधेयक कब तक आयेगा, अश्विनी वैष्णव ने बताया

कोटक बैंक के सीईओ उदय कोटक द्वारा दूरसंचार क्षेत्र में बीएसएनएल की भूमिका के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में वैष्णव ने कहा कि बीएसएनएल दूरसंचार क्षेत्र में बहुत मजबूत स्थिति में होगा. उन्होंने कहा कि बीएसएनएल के पास देश भर में लगभग 1,35,000 मोबाइल टावर हैं. कंपनी की ग्रामीण क्षेत्रों में बहुत मजबूत उपस्थिति है, जहां अभी भी दूसरी दूरसंचार कंपनियां पूरी तरह नहीं पहुंच सकी हैं.

वैष्णव ने कहा, दूरसंचार प्रौद्योगिकी को स्थापित किया जा रहा है. यह 4जी प्रौद्योगिकी स्टैक है, जिसे पांच से सात महीने में 5जी में उन्नत किया जाएगा. इस प्रौद्योगिकी स्टैक को देश के 1.35 लाख दूरसंचार टावरों में लागू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि बीएसएनएल की ग्रामीण क्षेत्रों में बहुत मजबूत उपस्थिति है, जहां अभी भी दूसरी दूरसंचार कंपनियां पूरी तरह नहीं पहुंच सकी हैं. (इनपुट : भाषा)

Also Read: OMG! मंत्रीजी की मीट‍िंग में अध‍िकारी को आयी झपकी, तो हो गई छुट्टी; जानें पूरा मामला

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें