17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Hero Splendor और Passion में कौन है बेहतर? बाइक्स की कीमत और फीचर्स में यहां जानिए अंतर

Hero Splendor Plus Vs Passion Pro Which Bike Is Better In Hero Splendor And Passion? Know The Difference Between Price And Features Of Hero Motocorp Cheaper Affordable Bikes Learn Price Features Engine Comparison Details Hero Motocorp 100 Million Celebration Edition Launch In India: हीरो मोटोकॉर्प की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक Splendor Plus और Passion Pro किफायती रेंज की दो शानदार मोटरसाइकल्स हैं. इन दोनों में से कौन सी मोटरसाइकल किस मामले में बेहतर है. आइए जानें-

Hero Splendor Plus vs Hero Passion Pro: Hero Motocorp की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक Splendor Plus और Passion Pro किफायती रेंज की दो शानदार मोटरसाइकल्स हैं. इनमें स्प्लेंडर देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकल है. किफायती दाम और बेहतरीन परफॉर्मेंस के दम पर भारत की सड़कों पर दशकों से इन दोनों बाइक्स का जलवा है. अगर आप या आपकी जानकारी में कोई बाइक खरीदने की प्लानिंग कर रहा है, तो आपको इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि इन दोनों में से कौन सी मोटरसाइकल किस मामले में बेहतर है. आइए जानें-

इंजन और पावर (Hero Splendor Plus, Passion Pro engine & power)

Hero Splendor Plus हीरो स्प्लेंडर प्लस में फोर स्ट्रोक एयर कूल्ड 97.2 cc का इंजन है, जो 8hp की पावर और 8.05 Nm टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं, Passion Pro पैशन प्रो में फोर स्ट्रोक एयर कूल्ड 113 cc का इंजन है, जो 9hp की पावर और 9.79 Nm टॉर्क जेनरेट करता है. स्प्लेंडर की तुलना में पैशन का इंजन ज्यादा क्षमता का है, जो बाइक को पावर ज्यादा देता है.

फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस (Splendor Plus & Passion Pro)

Hero MotoCorp हीरो मोटोकॉर्प की ये दोनों बाइक्स xSens और i3s टेक्नोलॉजी से लैस हैं. Splendor Plus स्प्लेंडर प्लस में ट्यूबलेस टायर, मेनटेनेंस फ्री बैटरी, लंबी सीट, 5-स्टेप एडजस्टेबल रियर सस्पेंशन और इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर दिये गए हैं.

Passion Pro पैशन प्रो ज्यादा रोशनी वाला हेडलैम्प, सिग्नेचर टेललैम्प, डिजी-एनालॉग कंसोल, ट्रिपल टोन ग्राफिक्स के साथ मस्क्युलर फ्यूल टैंक, लॉन्गर फ्रंट सस्पेंशन ट्रैवल और मफलर कवर जैसे फीचर्स से लैस है.

Also Read: Hero Splendor, Passion, Xtreme बाइक्स के स्पेशल एडिशन बाजार में आये, लुक देखकर खुश हो जाएंगे आप

डाइमेंशन, ग्राउंड क्लीयरेंस और फ्यूल टैंक कैपेसिटी (Splendor Plus Passion Pro Dimension, Ground Clearance & Fuel Tank Capacity)

Splendor Plus और Passion Pro के डाइमेंशन की बात करें, तो हीरो स्प्लेंडर प्लस की लंबाई 2000 मिलीमीटर, चौड़ाई 720 मिलीमीटर, ऊंचाई 1052 मिलीमीटर, व्हीलबेस 1236 मिलीमीटर, ग्राउंड क्लीयरेंस 165 मिलीमीटर और फ्यूल टैंक कैपेसिटी 9.8 लीटर की है.

वहीं, हीरो पैशन प्रो की लंबाई 2036 मिलीमीटर, चौड़ाई 715 मिलीमीटर, ऊंचाई 1113 मिलीमीटर, व्हीलबेस 1270 मिलीमीटर, ग्राउंड क्लीयरेंस 180 मिलीमीटर और फ्यूल टैंक कैपेसिटी 10 लीटर की है.

पैशन प्रो स्प्लेंडर प्लस ब्रेकिंग सिस्टम (Splendor Plus Passion Pro Braking System)

हीरो पैशन प्रो के फ्रंट में आपको 240 मिलीमीटर के डिस्क और 130 मिलीमीटर के ड्रम ब्रेक का ऑप्शन मिलता है, तो वहीं रियर में 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक दिया गया है. दूसरी ओर बात करें हीरो स्प्लेंडर की, तो इसके फ्रंट में 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक और रियर में 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक दिया गया है.

पैशन प्रो स्प्लेंडर प्लस की कीमत (Splendor Plus Passion Pro Price)

हीरो पैशन प्रो दो वेरिएंट (ड्रम और डिस्क) में आती है. ड्रम वेरिएंट का दाम 67,400 रुपये और डिस्क वेरिएंट का 69,600 रुपये है. स्प्लेंडर प्लस तीन वेरिएंट में आती है. किक स्टार्ट वेरिएंट की कीमत 61,785 रुपये, सेल्फ स्टार्ट वेरिएंट की 64,085 रुपये और सेल्फ स्टार्ट i3s वेरिएंट की कीमत 65,295 रुपये है.

हीरो स्प्लेंडर प्लस और पैशन प्रो बाइक्स की ये कीमतें एक्स शोरूम की हैं. क्षेत्र विशेष और डीलरशिप के हिसाब से कीमतों में बदलाव संभव है. बता दें कि पैशन प्रो, स्प्लेंडर प्लस से एक सेगमेंट ऊपर की बाइक है, जिसकी वजह से इसकी कीमत स्प्लेंडर प्लस से कुछ अधिक है.

Also Read: Hero Splendor Plus का नया एडिशन मार्केट में आया, जानें कीमत और खूबियों की सारी डीटेल

Hero MotoCorp 10 Millionth Edition

Hero MotoCorp दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी है, जिसने 10 करोड़ टूव्हीलर्स बनाकर हाल ही में इतिहास रच दिया है. कंपनी अब तक बाइक और स्कूटर दोनों मिलाकर 10 करोड़ टूव्हीलर्स बना चुकी है. Hero MotoCorp ने इस खास उपलब्धि के मौके पर अपनी 6 पॉपुलर टू-व्हीलर्स के सेलिब्रेशन एडिशन भी बाजार में उतारे हैं. इनमें Splendor Plus, Passion Pro, Glamour, Maestro Edge 110, Destini 125 और Xtreme 160R हैं. ये मॉडल्स स्पेशल रेड और व्हाइट कलर स्कीम के साथ आये हैं, जो अब बिक्री के लिए उपलब्ध हैं.

Also Read: Hero ने लॉन्च की सस्ती Smart E-Bike, फुल चार्ज होकर चलेगी 60km

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें