Amazon Flipkart Sale: फेस्टिव सीजन से पहले अमेजन और फ्लिपकार्ट सहित ई-कॉमर्स साइट्स अपनी सालाना सेल के साथ तैयार हो चुके हैं. सेल में स्मार्टफोन, स्मार्ट टीवी, लैपटॉप, डेस्कटॉप, ब्लूटूथ स्पीकर, इयरफोन सहित ढेरों प्रोडक्ट्स आकर्षक ऑफर्स पर बिक्री के लिए पेश किये जाएंगे. इस बीच एक रिपोर्ट आयी है, जो स्मार्टफोन को लेकर लोगों के रुझान के बारे में बताती है. आइए जानें इसकी खास बातें-
Amazon की ओर से किये गए Great Indian Mobile Survey की मानें, तो इस फेस्टिव सीजन में कस्टमर्स मिड रेंज स्मार्टफोन खरीदने में ज्यादा दिलचस्पी दिखा रहे हैं. सर्वे रिपोर्ट में कहा गया है कि 35 फीसदी लोग 15 हजार रुपये से 25 हजार रुपये तक के रेंज के स्मार्टफोन खरीदना चाह रहे हैं. इस फेस्टिवल सीजन में मिड रेंज स्मार्टफोन कस्टमर्स के लिए मोस्ट डिजायर्ड सेगमेंट है.
Also Read: Flipkart Amazon पर आ रही साल की सबसे बड़ी सेल, स्मार्टफोन स्मार्टवॉच लैपटॉप पर 80% तक की छूट
अमेजन इंडिया की ग्रेट इंडिया मोबाइल सर्वे में सैमसंग, शाओमी और वनप्लस को सबसे पसंदीदा स्मार्टफोन बताया गया है. सर्वे में भाग ले चुके 24 फीसदी से अधिक लोगों ने सैमसंग मोबाइल खरीदने की इच्छा जतायी है, जिसके बाद शाओमी और वनप्लस काे जगह मिली.
अमेजन इंडिया के डायरेक्टर (मोबाइल फोन और टेलीविजन) निशांत सरदाना के मुताबिक, फेस्टिव सीजन में ग्रेट इंडिया मोबाइल सर्वे से ग्राहकों की पसंद समझने में मदद मिलती है और हमें यह भी पता चलता है कि इस फेस्टिव सीजन के दौरान कस्टमर्स को स्मार्टफोन में क्या चाहिए.
Also Read: Flipkart Big Billion Days सेल 7 अक्टूबर से होगी शुरू, जानिए इस बार क्या होगा खास
देश के विभिन्न डेमोग्राफी में हजारों कस्टमर्स के बीच किये गए इस सर्वे से कई दिलचस्प दिलचस्प बातें सामने आयी हैं. इन इनसाइट का इस्तेमाल अमेजन अपने कस्टमर्स को बेस्ट इन क्लास स्मार्टफोन और एक्सेसरीज लाने के लिए अपने सेलर्स और ब्रांड पार्टनर्स के साथ काम करना जारी रखेगी.
अमेजन के सर्वे में Redmi Note 10 Series, OnePlus 9 Series, OnePlus Nord Series (Nord 2, Nord CE) और Samsung M21 और अन्य Galaxy M सीरीज फोन को कस्टमर्स के बीच सबसे पॉपुलर फोन बताया गया.
Also Read: Oppo A16 Price: 4 कैमरे और दमदार बैटरी के साथ आया नया बजट स्मार्टफोन, जानें डीटेल
अमेजन इंडिया की ग्रेट इंडिया मोबाइल सर्वे में 10,000 से ज्यादा लोगों ने भाग लिया था. इनमें से 54% से अधिक ने 5G स्मार्टफोन में अपनी दिलचस्पी दिखाई. बता दें कि भारत में अब तक 5जी तकनीक आधिकारिक तौर पर नहीं आयी है.
अमेजन के सर्वे से यह बात भी पता चली कि दमदार बैटरीवाले स्मार्टफोन भी काफी डिमांड में हैं. इस ऑनलाइन सर्वे में 46% से अधिक लोगों ने 5000mAh – 6000mAh वाले स्मार्टफोन में दिलचस्पी दिखाई है.
Also Read: 5,000mAh बैटरी और 64MP कैमरा के साथ Samsung का ये फोन लॉन्च, जानें कीमत और एडवांस फीचर्स