20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Elon Musk को Twitter की टीम ने क्यों भेजा नोटिस, क्या कैंसिल हो जाएगी डील?

Twitter की लीगल टीम की ओर से Elon Musk को नोटिस दिया गया है. खास बात यह है कि मस्क ने खुद ट्वीट (Elon Musk Tweet) कर यह बताया है कि ट्विटर की लीगल टीम ने उन्हें नोटिस भेजा है.

Elon Musk Twitter Notice: Elon Musk और उनकी Twitter Deal को लेकर विवाद लगातार गहराता जा रहा है. अब एलन मस्क ने दावा किया है कि Twitter की लीगल टीम की ओर से उन्हें नोटिस दिया गया है. टेस्ला इंक (Tesla Inc) के सीईओ एलन मस्क को ट्विटर की लीगल टीम ने जो नोटिस थमाया है, उसमें उन पर फेक यूजर्स का पता लगाने के लिए रैंडम सैंपल का खुलासा करके कंपनी के साथ हुए नॉन-डिस्क्लोजर एग्रीमेंट तोड़ने का आरोप लगाया है. खास बात यह है कि मस्क ने खुद ट्वीट कर यह बताया है कि ट्विटर की लीगल टीम ने उन्हें नोटिस भेजा है.

फेक यूजर्स और बॉट्स की जांच

दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने पहले ट्वीट्स में बताया था कि वह फेक यूजर्स और बॉट्स का पता लगाने के लिए फॉलोअर्स की जांच कराएंगे. इस जांच में सैंपल साइज 100 यूजर्स का रहेगा. मोटे तौर पर समझें, तो इसका मतलब यह कि सर्वे में यह पता लगाया जाएगा कि ट्विटर पर प्रति 100 यूजर्स में कितने यूजर्स फेक हैं. आपको बताते चलें कि मस्क ने हाल ही में ट्विटर को 44 बिलयन डॉलर में खरीदने की डील पर फिलहाल रोक की घोषणा की थी. इसके पीछे भी फेक अकाउंट्स और बॉट्स का मामला था. वहीं, अब इस नये ​विवाद से 44 बिलयन डॉलर की यह डील अधर में लटक सकती है.

Also Read: Twitter Deal से भाग रहे हैं Elon Musk या सस्ते में सौदा करने की है कोशिश? ट्विटर स्पैम का विवाद क्या है?

ट्विटर के लगभग 6.17 करोड़ अकाउंट को लेकर कहा जा रहा है कि ये स्पैम या नकली हैं. इनका पता लगाने के लिए रैंडम सैंपलिंग की जा रही है. ट्विटर की आधिकारिक रिपोर्ट के अनुसार, 2022 की पहली तिमाही के दौरान उसके प्लैटफॉर्म पर फर्जी अकाउंट की संख्या 5% से भी कम रही है. फिलहाल डील कैंसिल होने को लेकर कोई बात नहीं कही गई है, लेकिन अगर कंपनी या मस्क में से कोई भी इस डील से पीछे हटता है, तो उसे 1 बिलियन डॉलर का जुर्माना देना होगा.

Also Read: Elon Musk की Twitter Deal पर पहली बार खुलकर बोले CEO पराग अग्रवाल, जानें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें