18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WWDC 2021 : होम स्क्रीन पर नये ले-आउट के साथ आया नया iPadOS 15

WWDC 2021 (वर्ल्ड वाइड डेवलपर कॉन्फ्रेंस) में ऐपल ने iOS 15 के अलावा iPadOS 15 को भी पेश किया है. इसका होम स्क्रीन रीडिजाइन किया गया है, जो विजेट्स को भी सपोर्ट करती है. अब आप आईपैड की स्क्रीन में कहीं पर भी विजेट्स लगा सकेंगे. इसके साथ ही, पिछले साल आईफोन के लिए लायी गई ऐप लाइब्रेरी को भी अब iPadOS 15 में शामिल कर दिया गया है.

WWDC 2021 (वर्ल्ड वाइड डेवलपर कॉन्फ्रेंस) में ऐपल ने iOS 15 के अलावा iPadOS 15 को भी पेश किया है. इसका होम स्क्रीन रीडिजाइन किया गया है, जो विजेट्स को भी सपोर्ट करती है.

अब आप आईपैड की स्क्रीन में कहीं पर भी विजेट्स लगा सकेंगे. इसके साथ ही, पिछले साल आईफोन के लिए लायी गई ऐप लाइब्रेरी को भी अब iPadOS 15 में शामिल कर दिया गया है. इसके जरिये अब आप जिन ऐप्स को यूज नहीं करते हैं, उन्हें हाइड भी कर सकते हैं.

iPadOS 15 में इस बार मल्टीटास्किंग को पहले से कहीं बेहतर किया गया है. मल्टीटास्किंग आईकन को आईपैड की स्क्रीन के टॉप से सेलेक्ट करना है, जिसके बाद यूजर स्प्लिट व्यू में दो ऐप्स को एक साथ चला सकेंगे.

Also Read: WWDC 2021: आपकी सेहत का ख्याल रखने के लिए Apple लाया नया watchOS 8

इसकी नोट्स ऐप में भी अपडेट किया गया है यानी अब आप नोट्स को शेयर कर सकेंगे, मैसेज भी किसी को कर सकेंगे और हैशटैग्स तक का इस्तेमाल कर सकेंगे. इसके साथ ही, स्क्रीन पर भी एक क्विक नोट का ऑप्शन मिलेगा, जिसे सेलेक्ट करने के बाद आप एप्पल पेंसिल के जरिये नोट लिख सकेंगे.

iOS की तरह, iPadOS में भी कई नये फीचर्स मिलेंगे. इसमें नया मल्टीटास्किंग इंटरफेस पेश किया गया है, जिससे आईपैड स्क्रीन पर साथ-साथ दो ऐप्स साथ रखना आसान हो जाता है. दूसरी तरफ, नोट्स ऐप को बेहतर इंटरफेस के साथ अपडेट किया गया है.

ट्रांसलेशन ऐप में नये अपडेट का भी ऐलान किया गया है. इस बार सफारी ब्राउजर को भी अपडेट किया गया है. अब आपको ब्राउजर की URL बार में एक ही रो में सभी टैब्स नजर आएंगे. सफारी को भी अब आप गूगल क्रोम की तरह इस्तेमाल में ला सकते हैं.

Also Read: WWDC 2021: डेस्कटॉप एक्सपीरिएंस को और बेहतर बनाने आया Apple macOS Monterey

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें