Xiaomi ने अपनी नयी 12 सीरीज के तहत तीन नये स्मार्टफोन लॉन्च कर दिये हैं. इन्हें कंपनी Xiaomi 12, Xiaomi 12 Pro और Xiaomi 12X नाम से लेकर आयी है. ये फोन्स पंचहोल डिस्प्ले, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस सपोर्ट, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 5G कनेक्टिविटी सपोर्ट से लैस हैं.
Xiaomi 12, Xiaomi 12 Pro और Xiaomi 12X को 31 दिसंबर से चीनी मार्केट में उपलब्ध कराया जाएगा. Xiaomi 12 Series को भारतीय मार्केट में कब तक लॉन्च किया जाएगा, इसके बारे में जानकारी आनी अभी बाकी है.
Also Read: Xiaomi MIUI 13: नया बन जाएगा आपका स्मार्टफोन, इन हैंडसेट्स को सबसे पहले मिलेगा अपडेट
-
डिस्प्ले : 6.2 इंच की FHD+, एमोलेड, 120Hz रिफ्रेश रेट, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन
-
रेजॉल्यूशन : 1080×2400 पिक्सल
-
प्रॉसेसर : स्नैपड्रैगन 8 Gen 1
-
ऑपरेटिंग सिस्टम : एंड्रॉयड 11 बेस्ड MIUI 13
-
ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप : 50 + 13 + 5MP
-
फ्रंट कैमरा : 20MP
-
बैटरी : 4500mAh, 67W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
-
8GB रैम + 128GB मॉडल – CNY 3,699 (लगभग 43,400 रुपये)
-
8GB रैम + 256GB मॉडल – CNY 3,999 (लगभग 46,900 रुपये)
-
12GB रैम + 256GB मॉडल – CNY 4,399 (लगभग 51,600 रुपये)
Also Read: ASUS के नये गेमिंग स्मार्टफोन की बिक्री भारत में इस दिन से होगी शुरू
-
डिस्प्ले : 6.7 इंच की WQHD+ E5 एमोलेड, 120Hz रिफ्रेश रेट, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन
-
रेजॉल्यूशन : 1440×3200 पिक्सल
-
प्रॉसेसर : स्नैपड्रैगन 8 Gen
-
ऑपरेटिंग सिस्टम : एंड्रॉयड 11 बेस्ड MIUI 13
-
ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप : 50 + 50 + 50 MP
-
फ्रंट कैमरा : 32MP
-
बैटरी : 4600mAh, 120W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
-
8GB रैम + 128GB मॉडल – CNY 4,699 (लगभग 55,100 रुपये)
-
8GB रैम + 256GB मॉडल – CNY 4,999 (लगभग 58,600 रुपये)
-
12GB रैम + 256GB मॉडल – CNY 5,399 (लगभग 63,300 रुपये)
Also Read: 12GB रैम और 108MP कैमरे के साथ आये Vivo S12, Vivo S12 Pro स्मार्टफोन
-
डिस्प्ले : 6.28 इंच फुल एचडी प्लस एमोलेड, 120Hz रिफ्रेश रेट, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन
-
रेजॉल्यूशन : 1080×2400 पिक्सल
-
प्रॉसेसर : स्नैपड्रैगन 870
-
ऑपरेटिंग सिस्टम : एंड्रॉयड 11 बेस्ड MIUI 13
-
ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप : 50 + 5 + 13 MP
-
फ्रंट कैमरा : 32MP
-
बैटरी : 4500mAh, 67W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
-
8GB रैम + 128GB मॉडल – CNY 3,199 (लगभग 37,500 रुपये)
-
8GB रैम + 256GB मॉडल – CNY 3,499 (लगभग 41,000 रुपये)
-
12GB रैम + 256GB मॉडल – CNY 3,799 (लगभग 44,500 रुपये)
Also Read: OnePlus 10 Pro अगले महीने होगा लॉन्च, लीक हुए डिजाइन और फीचर्स