स्मार्टफोन प्रॉसेसर बनानेवाली कंपनी क्वालकॉम जल्द ही अपना सबसे पावरफुल प्रॉसेसर लॉन्च करने वाली है. कंपनी इसे स्नैपड्रैगन 898 प्रॉसेसर नाम देगी, और खबर है कि यह सबसे पहले Xiaomi 12 स्मार्टफोन में आयेगा. आपको बता दें कि यह साल 2021 का सबसे बेहतरीन प्रॉसेसर वाला स्मार्टफोन होगा.
खबरों की मानें, तो Snapdragon 898 प्रॉसेसर ट्राई क्लस्टर कंफीग्रेशन के साथ आयेगा. यह प्रॉसेसर Cortex-X2 प्राइम कोर क्लॉक (3.0 GHz), तीन Cortex-A710 बेस्ड कोर रनिंग (2.5 GHz), चार एफिशिएंसी ओरिएंटेड Cortex-A510 कोर (1.79 GHz) के साथ आयेगा.
लीक रिपोर्ट के मुताबिक यह प्रॉसेसर 4nm प्रॉसेस पर आधारित होगा. यह नया प्रॉसेसर 5G तकनीक को सपोर्ट करेगा. Snapdragon 898 पावर्ड Xiaomi 12 स्मार्टफोन की लॉन्चिंग 30 नवंबर तक हो सकती है.
Also Read: 12GB रैम और धांसू कैमरा वाले Xiaomi स्मार्टफोन को लेकर आयी बड़ी खबर, जानें
Also Read: Xiaomi और Samsung से आगे निकले इस कंपनी के 5G स्मार्टफोन, जानें पूरी डीटेल