9.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Xiaomi 12T Pro से लेकर iPhone 14 तक, इस महीने लॉन्च होंगे ये धाकड़ स्मार्टफोन्स, डालें एक नजर

Apple अपने लेटेस्ट iPhone सीरीज के स्मार्टफोन्स को आगामी 7 सितंबर को ऐप्पल इवेंट में लॉन्च करने जा रहा है. नये आईफोन के अलावा, Asus ROG Phone 6D Ultimate, Xiaomi 12T Pro, iQOO Z6 Lite, Motorola Edge 30 Ultra स्मार्टफोन भी लॉन्च होनेवाले हैं.

Undefined
Xiaomi 12t pro से लेकर iphone 14 तक, इस महीने लॉन्च होंगे ये धाकड़ स्मार्टफोन्स, डालें एक नजर 6

Apple iPhone 14 : Apple अपने लेटेस्ट iPhone सीरीज के स्मार्टफोन्स को आगामी 7 सितंबर को ऐप्पल इवेंट में लॉन्च करने जा रहा है. यह इवेंट कैलिफोर्निया के क्यूपर्टिनो में ऐपल पार्क में स्टीव जॉब्स थिएटर से लाइवस्ट्रीम किया जाएगा. इस इवेंट में Apple 6.1 इंच iPhone 14, 6.7 इंच iPhone 14 Max, 6.1 इंच iPhone 14 Pro और 6.7 इंच iPhone 14 Pro Max लॉन्च करेगा. iPhone 14 सीरीज के अलावा, Apple इस इवेंट में Apple Watch Series 8 को भी लॉन्च कर सकता है.

Undefined
Xiaomi 12t pro से लेकर iphone 14 तक, इस महीने लॉन्च होंगे ये धाकड़ स्मार्टफोन्स, डालें एक नजर 7

Asus ROG Phone 6D Ultimate : आसुस 19 सितंबर को अपने आरओजी फोन 6डी अल्टीमेट की ग्लोबल लॉन्चिंग करेगी. यह स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंशन 9000 SoC पर काम करेगा. इस हैंडसेट को हाल ही में AnTuTu सर्टिफिकेशन पर स्पॉट किया गया था, जिससे इसके स्कोर का पता चलता है. स्मार्टफोन GPU के साथ-साथ CPU में भी दमदार है. फोन 6डी अल्टीमेट 6.78 इंच के एमोलेड डिस्प्ले के साथ फुल एचडी रेजॉल्यूशन के साथ आयेगा. इसका 165Hz रिफ्रेश रेट बेहतर गेमिंग एक्सपीरिएंस देगा.

Undefined
Xiaomi 12t pro से लेकर iphone 14 तक, इस महीने लॉन्च होंगे ये धाकड़ स्मार्टफोन्स, डालें एक नजर 8

Xiaomi 12T Pro : Xiaomi का यह लेटेस्ट स्मार्टफोन 1220 x 2712 पिक्सल के रेजॉल्यूशन वाले पंचहोल पैनल के साथ आनेवाला है. स्क्रीन डेंसिटी 480 पिक्सल होगी. Xiaomi 12T Pro क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 SoC पर काम करेगा. इसे 12GB RAM के साथ जोड़ा गया है. Xiaomi 12T Pro 6.67 इंच पंचहोल AMOLED डिस्प्ले के साथ 120Hz हाई रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आ सकता है. यह 200MP प्राइमरी लेंस, 8MP अल्ट्रावाइड लेंस और 2MP मैक्रो सेंसर के साथ रियर में ट्रिपल कैमरा सिस्टम के साथ आता है. मेन लेंस पिक्सेल बिनिंग तकनीक की मदद से 50MP छवियों की पेशकश करने में सक्षम है. फ्रंट कैमरा 20MP का कैमरा होगा.

Undefined
Xiaomi 12t pro से लेकर iphone 14 तक, इस महीने लॉन्च होंगे ये धाकड़ स्मार्टफोन्स, डालें एक नजर 9

iQOO Z6 Lite : iQOO अगले महीने Z6 सीरीज में अगले महीने एक नया फोन iQOO Z6 Lite लॉन्च कर सकता है. iQOO Z6 लाइट को वीवो T1x का रीब्रांडेड वर्जन बताया जा रहा है, जो पिछले महीने भारत आया था. iQOO Z6 लाइट के स्पेसिफिकेशंस में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.58 इंच फुलएचडी एलसीडी, 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 18W फास्ट चार्जिंग के लिए 5000mAh की बैटरी शामिल है. Z6 लाइट हैंडसेट Z6 का टोंडडाउन वेरिएंट होगा. लेकिन iQOO Z6 Lite फोन में 5G का सपोर्ट नहीं मिलेगा.

Undefined
Xiaomi 12t pro से लेकर iphone 14 तक, इस महीने लॉन्च होंगे ये धाकड़ स्मार्टफोन्स, डालें एक नजर 10

Motorola Edge 30 Ultra : मोटोरोला एज 30 अल्ट्रा के डिस्प्ले में एक पंचहोल कैमरा और फ्लैट किनारों के साथ पतले बेजल होने की संभावना है. इसमें पावर बटन स्मार्टफोन के बाएं किनारे पर रखा गया है. मोटोरोला एज 30 अल्ट्रा में 6.6 इंच का OLED डिस्प्ले होने की उम्मीद है, जो 144 Hz रिफ्रेश रेट और HDR 10 के साथ आता है. इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 50 मेगापिक्सल का सेकेंडरी लेंस और 2 मेगापिक्सल का तीसरा सेंसर है. सेल्फी के लिए इसमें 60 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें