29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Xiaomi ने पेश की इलेक्ट्रिक बाइक, मिलेगा 120 किमी का माइलेज

Xiaomi Himo T1 Electric Bike, Himo T1 Price in India, Himo T1 Specification, Xiaomi Himo T1 Electric Scooter, Xiaomi Himo T1 Electric Moped: Xiaomi ने अपनी इस सूची में इलेक्ट्रिक बाइक को भी शामिल किया है. कंपनी ने अपनी नयी इलेक्ट्रिक बाइक हिमो T1 (Xiaomi Himo T1) को लॉन्च किया है. यह बाइक एक बार चार्ज करने पर 120 किलोमीटर तक चलने में सक्षम है.

Xiaomi Himo T1 Electric Bike, Himo T1 Price in India, Himo T1 Specification, Xiaomi Himo T1 Electric Scooter, Xiaomi Himo T1 Electric Moped: Xiaomi ने अपनी इस सूची में इलेक्ट्रिक बाइक को भी शामिल किया है. कंपनी ने अपनी नयी इलेक्ट्रिक बाइक हिमो T1 (Xiaomi Himo T1) को लॉन्च किया है. यह बाइक एक बार चार्ज करने पर 120 किलोमीटर तक चलने में सक्षम है.

Also Read: Xiaomi, Redmi, Mi के इन स्मार्टफोन्स को मिलेगा MIUI 12 अपडेट, देखें पूरी लिस्ट

शाओमी अपने अफॉर्डेबल स्मार्टफोन रेंज के अलावा टीवी, एयर प्योरीफायर, वैक्यूम क्लीनर, फिटनेस बैंड, हेडफोन सहित बीसियों ऐसे प्रोडक्ट्स के लिए दुनियाभर में जानी जाती है, जो सिर्फ हाथ मे पकड़े जाने वाले उपकरणों के दायरे से अलग हैं.

Also Read: Mi Robot Vacuum Mop: आपके घर का झाड़ू-पोछा करने आया शाओमी का स्मार्ट वैक्यूम क्लीनर रोबोट

इसी कड़ी में चीनी टेक कंपनी ने अपनी इस सूची में इलेक्ट्रिक बाइक को भी शामिल किया है. कंपनी ने अपनी नयी इलेक्ट्रिक बाइक हिमो T1 (Xiaomi Himo T1) को लॉन्च किया है. यह बाइक एक बार चार्ज करने पर 120 किलोमीटर तक चलने में सक्षम है.

Also Read: Mi 10 Youth Edition 5G : नये क्वाड कैमरा सेटअप और दमदार प्रोसेसर के साथ सस्ता स्मार्टफोन लायी Xiaomi

Himo T1 दो बैटरी ऑप्शंस के साथ आयेगी. इसमें 48V वोल्टेज वाली 14,000mAh की बैटरी मिलेगी, जो 14Ah के विकल्प के साथ 672 Wh की पावर देगा. फुल चार्ज होने पर यह बाइक 60 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकेगी. वहीं, दूसरी बैटरी 28Ah की होगी, जो बाइक के रेंज को दोगुना कर देगी, यानी यह 120 किलोमीटर तक की रेंज देगी.

Also Read: Bajaj Chetak Electric स्कूटर लॉन्च, सिंगल चार्ज में चलेगा 95 Km

शाओमी ने हिमो टी 1 की कीमत चीन में CNY 2,999 (लगभग 32,000 रुपये) में रखी गई है. इस बाइक के 120 किलोमीटर की रेंज पेश करने के दावे की देश में काफी चर्चा हुई. यह बाइक 14Ah पर रेटेड 48V के वोल्टेज के साथ 14,000mAh की बैटरी से चलती है, जो इसे 60 किलोमीटर की रेंज देता है, जबकि 28Ah ऑप्शन रेंज को दोगुना करता है.

Also Read: Xiaomi ला रही है 192MP कैमरे वाला स्मार्टफोन, जानें

Xiaomi Himo T1 के स्पेसिफिकेशंस की बात करें, तो इसका फ्रंट सस्पेंशन फोर्क और डुअल क्लेओवर रियर सस्पेंशन से लैस है. हिमो T1 की टॉप स्पीड 25 किमी प्रति घंटा बतायी जा रही है, जो चीन में इलेक्ट्रिक बाइक्स के लिए टॉप लिमिट है. हिमो T1 में एक डिस्प्ले दिया गया है, जो बैटरी चार्ज लेवल, राइडिंग मोड और स्पीड शो करता है.

Also Read: Xiaomi स्मार्टफोन कर रहे यूजर्स की जासूसी? विदेश में स्टोर हो रहा पर्सनल डेटा

ब्रेकिंग की बात करें, तो इसके फ्रंट और रिअर में डुअल ब्रेक सिस्टम दिया गया है. अगले पहिये में हाइड्रॉलिक डिस्क ब्रेक और पिछले पहिये में ड्रम ब्रेक सिस्टम दिया है, जो 14 फीट तक में गाड़ी को रोक देता है.

Also Read: Xiaomi ने लॉन्च किया दो कैमरों वाला स्मार्टवॉच Mi Bunny Watch 4

Xiaomi Himo T1 में 350W ब्रशलेस पर्मानेंट इलेक्ट्रिक मैग्नेट मोटर इस्तेमाल किया है, जो हाई-एंड परफॉर्मेंस देती है. कंपनी ने इसमें ऐसे पार्ट्स का इस्तेमाल किया है, जो फायर रेजिस्टैंट मैटेरियल्स से बने हैं. कंपनी ने इस बाइक में 90 एमएम के चौड़े और 8 एमएम के मोटे टायरों का इस्तेमाल किया है.

Also Read: Xiaomi ने लॉन्च किया सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, खूबियां जानकर खुश हो जाएंगे आप

Himo T1 में 18,000cd ब्राइटनेस वाली एलईडी हेडलाइट दी गई है, जो हाई बीम पर 15 मीटर और लो रेंज पर 5 मीटर की लाइटिंग रेंज देगी. साथ रही, इसमें वन-टच स्टार्ट बटन मिलेगा.

Also Read: Xiaomi ने जबरदस्त कैमरा फीचर्स के साथ लॉन्च की Mi 10 सीरीज

Himo T1 के छोटे फुटप्रिंट से यह मान लेना सही होगा कि बाइक की तुलना में यह एक इलेक्ट्रिक मोपेड है. भले ही इसे किसी भी सेगमेंट में रखा जाये, लेकिन इसकी चर्चा दुनिया भर में हो रही रही है. Xiaomi ने हालांकि चीन के बाहर के बाजारों में Himo T1 को पेश करने की योजना के बारे में नहीं बताया है, लेकिन अगर इसके प्रोडक्ट स्ट्रैटजी पर गौर करें, तो कंपनी इसे अन्य देशों में जल्द ही लॉन्च कर सकती है.

Also Read: Xiaomi ने लॉन्च किया 98 इंच वाला TV, जानें कीमत और फीचर्स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें