22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Xiaomi ने भारत में लॉन्च किया पहला Wireless Power Bank

Mi Wireless Power Bank Launch: स्मार्टफोन और एसेसरीज बनानेवाली चीन की कंपनी शाओमी (Xiaomi) ने भारत में वायरलेस पावर बैंक (Wireless Power Bank) लॉन्च किया है.

Mi Wireless Power Bank Launch: स्मार्टफोन और एसेसरीज बनानेवाली चीन की कंपनी शाओमी (Xiaomi) ने भारत में वायरलेस पावर बैंक (Wireless Power Bank) लॉन्च किया है. कंपनी का यह पहला वायरलेस पावर बैंक है.

10000 एमएएच की क्षमता वाले मी वायरलेस पावर बैंक (Mi Wireless Power Bank) में मैग्नेटिक इंडक्टिव टेक्नोलॉजी है. इस पावर बैंक में 10 वॉट वायरलेस चार्जिंग स्पीड मिलती है, जबकि वायर से 18 वॉट की चार्जिंग मिलेगी.

QI सर्टिफाइड इस पावरबैंक में टू-वे चार्जिंग का भी सपोर्ट है. पहला यूएसबी टाइप ए आउटपुट पोर्ट और दूसरा यूएसबी टाइप सी इनपुट पोर्ट. इस पावर बैंक से एक साथ दो मोबाइल डिवाइस चार्ज किये जा सकते हैं. इसे बनाने में हाई-क्वालिटी लीथियम पॉलिमर बैटरी का उपयोग किया गया है.

कंपनी का दावा है कि इस पावर बैंक को उच्च सुरक्षा मानक का ध्यान रखकर बनाया गया है. शाओमी के इस पावरबैंक में 12 लेयर की सिक्योरिटी है, जो पावरबैंक को गर्म होने और शॉर्ट सर्किट से बचाता है.

230 ग्राम वजन वाले इस पावर बैंक के साथ एक नॉन-स्किड वायरलेस चार्जिंग पैड भी मिलता है. काले रंग में उपलब्ध इस वायरलेस पावर बैंक की कीमत 2,499 रुपये है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें