28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Xiaomi लायी सस्ता लैपटॉप, कम कीमत में मिलेंगे धांसू फीचर्स

Mi Notebook 14 e-Learning Edition price features specs: स्मार्टफोन बनानेवाली चाइनीज कंपनी शाओमी ने भारत में एक नया लैपटॉप लॉन्च कर दिया है. यह कंपनी के Mi Notebook 14 का नया वेरिएंट है, जिसे कंपनी ने ई-लर्निंग एडिशन नाम दिया है.

Mi Notebook 14 e-Learning Edition price features specs: स्मार्टफोन बनानेवाली चाइनीज कंपनी शाओमी ने भारत में एक नया लैपटॉप लॉन्च कर दिया है. यह कंपनी के Mi Notebook 14 का नया वेरिएंट है, जिसे कंपनी ने ई-लर्निंग एडिशन नाम दिया है.

कंपनी का दावा है कि यह खासकर उन स्टूडेंट्स को ध्यान में रखकर लाया गया है, जो फिलहाल घर से पढ़ाई कर रहे हैं. Mi Notebook 14 e-learning एडिशन लैपटॉप में इंटेल i3 10th जेनरेशन का प्रोसेसर और 8 जीबी रैम की सपोर्ट दी गई है. इसके अलावा इस लैपटॉप में HD कैमरा भी मौजूद है.

Mi Notebook 14 ई-लर्निंग एडिशन के 8 जीबी रैम और 256 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 34,999 रुपये है. नये लैपटॉप को अमेजन, Mi के ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर के जरिये खरीदा जा सकता है.

Also Read: Affordable Laptop: 15 हजार रुपये में यहां मिल रहा धांसू लैपटॉप, साथ में बेस्ट ऑफर भी

Mi Notebook ई-लर्निंग एडिशन के फीचर्स

  • डिस्प्ले : 14 इंच की फुल HD एंटी ग्लेयर

  • प्रोसेसर : 10वीं जेनरेशन का इंटेल कोर i3

  • रैम : 8GB

  • SSD : 256 जीबी

  • ऑपरेटिंग सिस्टम : विंडोज 10 होम

  • ग्राफिक्स : इंटेल UHD ग्राफिक्स 620 GPU

  • बैटरी : 3220mAh

  • वजन : 1.5 किलोग्राम

  • कनेक्टिविटी : दो USB टाइप-A पोर्ट, एक USB 2.0, एक HDMI, और एक कॉम्बो ऑडियो जैक और हेडफोन जैक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें