23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Xiaomi MIUI 13: नया बन जाएगा आपका स्मार्टफोन, इन हैंडसेट्स को सबसे पहले मिलेगा अपडेट

Xiaomi ने MIUI 13 का ऐलान कर दिया है. Xiaomi 12 सीरीज के स्मार्टफोन में यह प्री-इंस्टॉल्ड आयेगा. ग्लोबल मार्केट के लिए भी इसे जल्द रिलीज किया जाएगा. किन स्मार्टफोन को मिलेगा नया अपडेट? आइए जानें-

Xiaomi 12 सीरीज के साथ शाओमी ने अपने ऑपरेटिंग सिस्टम के नये वर्जन MIUI 13 को जारी कर दिया है. चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने कहा है कि MIUI 13 का अपडेट सबसे पहले Xiaomi 11 Pro, Xiaomi 11 और Xiaomi 11 Ultra जैसे स्मार्टफोन्स पर आयेगा.

इन हैंडसेट्स के बाद MIUI 13 का ग्लोबल अपडेट 2022 की पहली तिमाही में जारी होगा, जो Mi 11, Mi 11 Ultra, Mi 11i, Mi 11X Pro, Mi 11X, Redmi 10, Redmi 10 Prime, Xiaomi 11 Lite 5G NE, Xiaomi 11 Lite NE, Redmi Note 8 (2021), Xiaomi 11T Pro, Xiaomi 11T, Redmi Note 10 Pro, Redmi Note 10 Pro Max, Redmi Note 10, Mi 11 Lite 5G, Mi 11 Lite और Redmi Note 10 JE जैसे स्मार्टफोन्स को मिलेगा.

Also Read: Xiaomi 12 स्मार्टफोन में होगा दुनिया का सबसे पावरफुल प्रॉसेसर, जानें कब होगा लॉन्च

Xiaomi के हैंडसेट्स के लिए MIUI का नया वर्जन MIUI 13 बेहतर यूजर एक्सपीरिएंस उपलब्ध कराएगा. कंपनी का दावा है कि MIUI 13 यूजर्स के लिए तीन नये प्राइवेसी फोकस्ड फीचर्स दिये गए हैं, जिनमें फेस वेरिफिकेशन प्रोटेक्शन, प्राइवेसी वॉटरमार्किंग और इलेक्ट्रॉनिक फ्रॉड प्रोटेक्शन आदि शामिल होंगे.

आपको बता दें कि Xiaomi 12, Xiaomi 12 Pro और Xiaomi 12X के साथ MIUI 13 प्री-इंस्टॉल मिलेगा. इसके अलावा कंपनी ने Xiaomi 12 सीरीज के तहत तीन स्मार्टफोन्स भी लॉन्च किये हैं, जिनमें Xiaomi 12, Xiaomi 12 Pro और Xiaomi 12X आदि शामिल हैं.

MIUI 13 के खास फीचर्स

MIUI 13 को स्मार्टफोन और टैबलेट के लिए Xiaomi की सबसे एडवांस्ड कस्टम स्किन के तौर पर डिजाइन किया गया है. इसमें एक नया सिस्टम फॉन्ट MiSans भी दिया गया है, जो एक क्लियर विजन के साथ सुविधाजनक तरीके से पढ़ने का भी एक्सपीरिएंस देगा.

इसके साथ ही, MIUI 13 पर्सनलाइजेशन को बढ़ाने के लिए प्रीलोडेड डायनैमिक वॉलपेपर और थीम भी उपलब्ध करा रहा है. Xiaomi ने MIUI 13 पर Mi स्मार्ट हब उपलब्ध कराया है, जिससे यूजर्स आसपास के डिवाइस ढूंढ सकें और कई डिवाइसेज में म्यूजिक, डिस्प्ले और ऐप्स जैसे कंटेंट को आसानी से शेयर और ऐक्सेस कर पाएं.

Also Read: Redmi Note 10 Lite: Xiaomi का सस्ता स्मार्टफोन दमदार कैमरे और जानदार डिस्प्ले के साथ आया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें