21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Xiaomi Smart TV A Series : 13,999 रुपये की शुरुआती कीमत में आये शाओमी के 3 नये स्मार्ट टीवी, जानें खूबियां

Cheaper Affordable Smart TV - सबसे अच्छी बात यह है कि प्रीमियम डिजाइन और फीचर्स से लैस ये स्मार्ट टीवी बजट रेंज में आये हैं. स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो इनमें Full HD डिस्प्ले पैनल दिया गया है. इसके साथ ही, ये A35 Quad-core चिप से लैस हैं, जिनके साथ ही टीवी में 1.5GB RAM और 8GB स्टोरेज भी दी गई है.

Xiaomi Smart TV A Series Price: शाओमी ने भारतीय मार्केट में स्मार्ट टीवी ए सीरीज लॉन्च कर दी है. इस सीरीज में 3 स्क्रीन साइज वेरिएंट्स- 32 इंच, 40 इंच और 43 इंच के मॉडल्स शामिल हैं. सबसे अच्छी बात यह है कि प्रीमियम डिजाइन और फीचर्स से लैस ये स्मार्ट टीवी बजट रेंज में आये हैं. स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो इनमें Full HD डिस्प्ले पैनल दिया गया है. इसके साथ ही, ये A35 Quad-core चिप से लैस हैं, जिनके साथ ही टीवी में 1.5GB RAM और 8GB स्टोरेज भी दी गई है. ऑडियो के लिए टीवी में 20W हाई-क्वालिटी स्पीकर्स मिलते हैं. आइए नजर डालें इनकी कीमत, स्पेसिफिकेशंस और उपलब्धता से जुड़ी सभी डीटेल्स पर-

Xiaomi Smart TV A Series Specifications

  • 40 इंच और 43 इंच मॉडल में Full HD डिस्प्ले

  • 32 इंच मॉडल में HD स्क्रीन

  • 20W साउंड आउटपुट

  • PatchWall+

  • 2 स्पीकर्स

  • Quad core Cortex A35 चिप

  • Google TV

  • 1.5GB RAM

  • 8GB स्टोरेज

Also Read: YouTube के एक वीडियो से कितनी कमाई होती है? यहां जानिए पूरा हिसाब

Xiaomi Smart TV A Series में प्रीमियम मेटल डिजाइन दिया गया है. इसके 32 इंच मॉडल में HD स्क्रीन दी गई है, जिसका रेजॉल्यूशन 1366 x 768 पिक्सल है. वहीं, 40 और 43 इंच मॉडल में Full HD डिस्प्ले दिया गया है. इसका रेजॉल्यूशन 1920 x 1080 पिक्सल है. डिस्प्ले का रेजॉल्यूशन टीवी के किनारों पर बेजल-लेस डिजाइन मिलता है, जो फुल-स्क्रीन व्यूइंग एक्सपीरिएंस देता है.

Xiaomi Smart TV A Series में ऑडियो के लिए टीवी में 2 स्पीकर्स दिये गए हैं, जिनमें से 20W साउंड आउटपुट मिलता है. इसके साथ यह Dolby Audio को सपोर्ट करते हैं. इसके साथ ही, टीवी Quad core Cortex A35 चिप से लैस है, जिसके साथ 1.5GB RAM और 8GB स्टोरेज दी गई है. यह टीवी Google TV पर काम करते हैं. टीवी में PatchWall+ दिया गया है, जिसके जरिये आप 200 से ज्यादा टीवी चैनल्स लाइव फ्री देख सकते हैं. यह ऐड-सपोर्टेड प्लैटफॉर्म है.

Also Read: ALERT: सोशल मीडिया पर अगर शेयर की बच्चों की ऐसी तस्वीरें, तो पड़ सकते हैं आफत में; पुलिस ने किया सावधान

Xiaomi Smart TV A Series में कनेक्टिविटी की बात करें, तो इसके लिए टीवी में 2 USB 2.0 पोर्ट्स, 2 HDMI पोर्ट्स, Ethernet, AV input, Antenna, ALLM (Auto Low Latency Mode), Bluetooth 5.0, MiraCast और Dual Band Wi-Fi आदि का सपोर्ट मिलता है.

Xiaomi Smart TV A Series Price in India, Availability

शाओमी स्मार्ट टीवी ए सीरीज के तहत कंपनी ने तीन स्क्रीन साइज वेरिएंट्स को लॉन्च किया है. 32 इंच वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है. 40 इंच वेरिएंट 22,999 रुपये में आता है. वहीं, 43 इंच मॉडल की कीमत 24,999 रुपये है. सभी टीवी मॉडल्स की सेल भारत में 25 जुलाई से शुरू होगी. यह टीवी सीरीज Mi.com, Mi Homes, Flipkart और रीटेल स्टोर्स पर मिलेगा.

Also Read: WhatsApp पर मैसेज भेजकर किसी ने कर दिया है डिलीट, तो यह है Deleted Message पढ़ने का सीक्रेट तरीका

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें