22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Xiaomi Smarter Living Event 2020: शाओमी के नये स्मार्टवॉच और स्मार्टबैंड भारत में लॉन्च, जानें खूबियां

Xiaomi Smarter Living 2020 वर्चुअल इवेंट में शाओमी ने भारत में अपनी पहली स्मार्टवॉच Mi Watch Revolve और Mi Smart Band 5 लॉन्च किया. शाओमी के नये स्मार्टवॉच और स्मार्टबैंड की कीमत और खूबियां जानें-

Xiaomi ने भारत में अपनी पहली स्मार्टवॉच Mi Watch Revolve लॉन्च कर दी है. कंपनी ने Xiaomi Smarter Living 2020 वर्चुअल इवेंट का आयोजन कर इस स्मार्ट वॉच को भारतीय बाजार में उतारा है. इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि इसे एंड्रॉयड और सभी iOS डिवाइसेज के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है. इसकी कीमत 10,999 रुपये है.

कंपनी का कहना है कि Mi Watch Revolve को दिवाली से पहले खरीदने वाले ग्राहक को 1000 रुपये की छूट दी जाएगी. मतलब ग्राहक 9,999 रुपये की कीमत में Mi स्मार्टवॉच को खरीद पाएंगे. Mi Watch Revolve की पहली सेल 6 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे शुरू होगी. इसे Mi.com के साथ ही Amazon India और Mi Store से खरीदा जा सकेगा.

Mi Watch Revolve के खास फीचर्स

  • इस स्मार्ट वॉच में 10 स्पेसिफाइड स्पोर्ट्स मोड्स मिलते हैं. इनमें रनिंग, साइक्लिंग, आउटडोर, हॉकिंग, ट्रेडमिल, स्पिनिंग, वॉकिंग, एक्सरसाइज, पूल और स्विमिंग आदि मौजूद हैं.

  • यह स्लीप क्वालिटी ट्रैकिंग, हार्ट रेट वैरिबिलिटी, स्ट्रेस मॉनिटरिंग और एनर्जी लेवल वाले खास फीचर के साथ लाई गई है.

  • इस स्मार्टवॉच में फिटनेस लेवल मापने वाली VO2 max ऑप्शन भी मौजूद है, साथ ही इसमें बिल्ट-इन-जीपीएस भी दिया गया है. यह स्मार्टवॉच 5ATM रेटेड वॉटर रजिस्टेंस है.

  • यूजर्स Xiaomi Wear ऐप के जरिये अपने डेटा को पेयर और आसानी से एक्सेस कर सकेंगे. ऐपल ऐप स्टोर पर इसे Xiaomi Wear Lite नाम से उपलब्ध कराया गया है.

  • कंपनी के दावे के मुताबिक Mi Watch Revolve स्मार्टवॉच सात दिनों का बैटरी बैकअप देगी.

Also Read: Apple लायी नयी Fitness+ सर्विस, घर बैठे वर्कआउट कर खुद को रख सकेंगे फिट

Xiaomi Smarter Living Event 2020 में Mi Watch Revolve के अलावा Xiaomi ने अपना लेटेस्ट फिटनेस बैंड Mi Smart Band 5 भी लॉन्च किया. इसमें 1.1 इंच का AMOLED कलर फुल एचडी टच डिस्प्ले दिया गया है और यह कई कलर ऑप्शन के साथ आता है. Mi Smart Band 5 में 11 प्रोफेशनल स्पोर्ट्स मोड दिये गए हैं जिसमें योगा भी शामिल है. दूसरे हेल्थ फीचर्स में हर्ट रेट मॉनीटरिंग, स्लीप ट्रैकिंग आदि का सपोर्ट शामिल है.

Mi Watch Revolve की कीमत

Mi Smart Band 5 की भारतीय बाजार में कीमत 2,499 रुपये रखी गई है. यह फिटनेस बैंड ब्लैक, नेवी ब्लू, Teal, पर्पल और ऑरेंज कलर ऑप्शन में आता है. यह बैंड Mi.com और Amazon.in पर 1 अक्टूबर से उपलब्ध होगा. इसे जल्द ही रिटेल स्टोर्स और Mi होम स्टोर्स के जरिये भी उपलब्ध कराया जाएगा.

Mi Watch Revolve के स्पेसिफिकेशन्स

Mi Smart Band 5 में 1.1 इंच का AMOLED कलर फुल टच डिस्प्ले 126×294 पिक्सल रेजॉल्यूशन के साथ मौजूद है. इसमें Mi Smart Band 4 के मुकाबले लगभग 20 फीसदी ज्यादा बड़ा डिस्प्ले देने की बात कही गई है. नये फिटनेस बैंड में रेगुलर इस्तेमाल करने पर 14 दिन की बैटरी लाइफ और पावर सेविंग मोड में 21 दिन की बैटरी लाइफ देने का दावा है. कंपनी ने बैक पर मैगनेटिक पिन दिये हैं, जिससे चार्जिंग के लिए स्ट्रैप हटाने की जरूरत खत्म हो गई है. Mi Smart Band 5 में कुल चार्जिंग का समय दो घंटे से कम है.

Also Read: Schooltime मोड के साथ लॉन्च हुई किफायती Apple Watch SE

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें