नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलिंपिक जैवेलिन थ्रो में जब भारत के लिए एथलेटिक्स में पहला गोल्ड मेडल जीता, तो Mahindra & Mahindra के प्रमुख आनंद महिंद्रा ने उन्हें स्पेशल XUV700 देने की घोषणा की.
| m&m
Mahindra & Mahindra ने अब उनके लिए स्पेशल XUV700 Javelin Edition तैयार की है, जो इस साल ओलिंपिक और पैरालिंपिक में पदक विजेता कई अन्य खिलाड़ियों को दी जाएगी.
| m&m
Mahindra & Mahindra ने हाल ही में Javelin ट्रेडमार्क बुक कराया था. अब आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने ट्वीट कर बताया है कि ओलिंपिक और पैरालिंपिक में गोल्ड जीतनेवाले एथलीट्स को कंपनी ये स्पेशल XUV700 Javelin Edition गिफ्ट करेगी.
| m&m
पैरालिंपिक में भारत अब तक तीन गोल्ड मेडल हासिल कर चुका है. इनमें सुमित अंतिल को जैवेलिन थ्रो एफ64, अवनी लेखरा को महिला 10 मीटर एयर राइफल एसएच1 शूटिंग और मनीष नरवाल को पुरुष 50 मीटर पिस्टल एसएच1 शूटिंग में मिला है.
| m&m
आनंद महिंद्रा ने Mahindra & Mahindra के चीफ डिजाइन ऑफिसर प्रताप बोस को XUV700 Javelin Edition डिजाइन करने के लिए कहा था. इस पर प्रताप बोस ने रिप्लाई किया था, ये उनके लिए सम्मान की बात होगी.
| m&m
XUV700 Javelin Edition में क्या खास होगा, कंपनी ने इसकी डीटेल्स अभी नहीं दी है. बता दें कि कंपनी की नयी एसयूवी XUV700 की दिल्ली में एक्स-शोरूम प्राइस 11.99 लाख से शुरू होती है, जो सितंबर के आखिरी या अक्टूबर के पहले हफ्ते में लॉन्च होगी है.
| m&m