Tata Punch से लेकर Mahindra XUV700 तक, इस महीने लॉन्च होंगी ये गाड़ियां, देखें Pics

Prabhat khabar Digital

logo_app

Tata Punch, Mahindra XUV700, MG Astor, Upcoming cars in October 2021: त्योहारों के मौके पर ऑटो सेक्टर में रौनक रहनेवाली है. अक्टूबर महीने में टाटा पंच, एमजी एस्टर, महिंद्रा एक्सयूवी 700 लॉन्च को लेकर तैयार हैं. अब तक इनकी जो डीटेल सामने आयी है, आइए जानें-

XUV700 | m&m tata mg motor

logo_app

Tata Punch: टाटा की माइक्रो एसयूवी टाटा पंच चार ट्रिम्स, 6 रंगों में मिलेगी और इसमें अल्ट्रोज का 1.2 लीटर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन मिलेगा. कंपनी इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का भी ऑप्शन देगी. 1.2 लीटर इंजन 85 बीएचपी की पावर और 113 एनएम का टॉर्क देगा. इसका इंटीरियर अल्ट्रोज जैसा होगा, लेकिन ग्राउंड क्लीयरेंस और बूट स्पेस ज्यादा होगा.

Tata Punch | m&m tata mg motor

logo_app

MG Astor: एमजी मोटर की यह टेक सैवी कॉम्पैक्ट एसयूवी ह्युंडई क्रेटा, किया सेल्टॉस, स्कोडा कुशाक और फॉक्सवैगन टायगुन को चुनौती देनावाली है. एस्टर को दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ उतारा जाएगा और इसमें डीजल इंजन का ऑप्शन नहीं मिलेगा. इस सेगमेंट में यह पहली एसयूवी होगी जिसमें ADAS, पर्सनल एआई असिस्टेंट और हीटेड ORVMs मिलेंगे.

MG Astor | m&m tata mg motor

Mahindra XUV700: महिंद्रा की 5/7 सीटर एसयूवी की ऑफिशियल लॉन्चिंग इसी महीने होनेवाली है. इसमें दो इंजन ऑप्शंस, 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल यूनिट और 2.2 लीटर टर्बो डीजल यूनिट मिलेगी. इसे MX और AX ट्रिम्स में उतारा जाएगा. इसके 7-सीटर वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 12.69 लाख रुपये, जबकि 5-सीटर वेरिएंट की कीमत 11.99 लाख रुपये से शुरू होगी.

XUV700 | m&m tata mg motor