15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Yamaha RX100: 30 हजार रुपये में यहां मिल रही यामाहा की आइकॉनिक बाइक, इसकी स्टाइल-परफॉर्मेंस पर फिदा हो जाएंगे

Yamaha RX100 को पहली बार 1985 में लाॅन्च किया गया था और कंपनी ने 1996 में इसका प्रोडक्शन बंद कर दिया. इसमें ऐसे इंजन का इस्तेमाल किया गया था, जो 11 BHP की पावर और 10.39 NM का टॉर्क जेनरेट करता था. तब के समय में अपने सेग्मेंट में इतना पावर देने वाली यह इकलौती बाइक थी.

Yamaha RX100 Pre-Owned Price: दमदार पिक-अप वाली मोटरसाइकिल का जिक्र हो और यामाहा आरएक्स100 (Yamaha RX100) का नाम न आये, ऐसा हो ही नहीं सकता. 1990 के दशक के सड़कों की बादशाह रही Yamaha RX100 बाइक का प्रोडक्शन अब कंपनी ने भले ही आधिकारिक तौर पर बंद कर दिया हो, लेकिन आज भी इस बाइक को लेकर वैसा ही क्रेज है, जैसा पहले हुआ करता था. मीडिया में समय-समय पर Yamaha RX100 बाइक के रीलॉन्च को लेकर खबरें आती हैं, जो बाइक लवर्स को बरबस ही रोमांचित कर जाती हैं. अगर आप भी Yamaha RX100 बाइक के बड़ेवाले फैन हैं और यह आइकॉनिक बाइक को अपना बनाना चाहते हैं, तो आपके पास बेहतर मौका है.

Yamaha RX100 प्री-ओन्ड बाइक कहां से खरीद सकते हैं?

OLX और Droom जैसी प्रमुख कमर्शियल साइट्स पर इस समय Yamaha RX 100 के कई मॉडल्स बिक्री के लिए मौजूद हैं. ये प्री-ओन्ड बाइक्स महज 30 हजार रुपये की शुरुआती कीमत पर आपकी हो सकती हैं. आपको बता दें कि इन प्लैटफॉर्म्स पर सेकेंड हैंड यामाहा आरएक्स100 की कीमत उनके कंडीशन के हिसाब से तय होती है. माना कि ये बाइक्स काफी पुरानी हैं, लेकिन कुछ पैसे खर्च कर आप इन्हें अपने मन मुताबिक मॉडिफाई करा सकते हैं. और इसके साथ ही आप यामाहा की लीजेंड रही आरएक्स100 के मालिक बन सकते हैं.

Also Read: Yamaha RX100 का यह मॉडल देखा आपने? खूबियां जानकर दंग रह जाएंगे, देखें VIDEO
Yamaha RX100 का क्रेज कभी कम नहीं हुआ

Yamaha RX100 को पहली बार नवंबर 1985 में लाॅन्च किया गया था और कंपनी ने 1996 में इसका प्रोडक्शन बंद कर दिया. इसमें ऐसे इंजन का इस्तेमाल किया गया था, जो 11 BHP की पावर और 10.39 NM का टॉर्क जेनरेट करता था. तब के समय में अपने सेग्मेंट में इतना पावर देने वाली यह इकलौती बाइक थी. बता दें कि इस बाइक का क्रेज आम लोगों के अलावा सुपरस्टार रजनीकांत और अजय देवगन में भी काफी रहा है. आज के स्पोर्ट्स बाइक्स के दौर में भी इस कम्यूटर बाइक का जलवा कम नहीं हुआ है.

Yamaha RX100 प्री-ओन्ड बाइक खरीदने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

प्री-ओन्ड यामाहा आरएक्स100 की बाइक्स के बारे में यहां जो भी बातें बतायी गईं हैं, वो ओएलएक्स और ड्रूम वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार हैं. आपको बता दें कि इस वेबसाइट पर लोग जिस गाड़ी को बेचना चाहते हैं, उसके बारे में जानकारी और उसकी फोटो खुद ही अपलोड करते हैं. हमारी सलाह है कि किसी भी पुरानी गाड़ी की खरीद से पहले उसके डॉक्यूमेंट्स और कंडीशन के बारे में पूरे इत्मीनान से तस्दीक कर लें. साथ ही, यह बात भी ध्यान में रखें कि किसी भी खरीद-बिक्री के दौरान पैसों का ऑनलाइन लेनदेन हरगिज न करें.

Also Read: Yamaha RX 100 फिर से लेगी इंडियन मार्केट में एंट्री, जानिए क्या मिलेगा खास

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें