YouTube New Feature: यूट्यूब अपने प्लेटफॉर्म पर जल्द ही एक नया फीचर लाने की तैयारी कर रहा है. इस फीचर के आने के बाद यूजर्स का एप यूजिंग एक्सपीरियंस पूरी तरह से बदल जाने वाला है. इस फीचर के आने के बाद यूजर्स यूट्यूब पर भी वीडियो जूम करके देख सकेंगे. इस फीचर की मदद से आप यूट्यूब पर मौजूद किसी भी वीडियो को जूम करके देख सकेंगे. रिपोर्ट्स की मानें तो इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए यूजर को ठीक उसी तरह स्क्रीन पर पिंच करके करना होगा जैसा वे किसी फोटो को जूम करने के लिए करते हैं. आपको बता दें इस फीचर का इस्तेमाल आप पोर्ट्रेट और लैंडस्केप दोनों ही मोड्स में कर सकते हैं.
रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इस फीचर पर 1 सितम्बर तक टेस्टिंग करेगी. यूजर्स के रिएक्शन को देखने के बाद कंपनी इस फीचर को जल्द ही रोल आउट करना शुरू कर देगी. फिलहाल इस फीचर को आने में 1-2 महीने का समय और लग सकता है.
YouTube पर इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले यूट्यूब का सेटिंग मेन्यू ओपन कर लें. YouTube पर इन फीचर्स का आनंद आप तभी तक उठा सकेंगे जब तक आप YouTube के प्रीमियम मेंबर हैं. इस फीचर को आप Try New Features सेक्शन के अंदर खोज सकते हैं. यहीं पर आपको जूम फंक्शन का ऑप्शन भी दिखाई देगा.
इस फीचर को फिलहाल जारी होने में कुछ समय लगने वाला है. लेकिन, एक बार यह फीचर आ जाए तो इसकी मदद से आप वीडियो को 8X तक जूम कर सकेंगे.
आप सभी जानते ही होंगे की Android और iOs पर ऐसे कई एक्सेसिबिलिटी फीचर्स मौजूद हैं जिनकी मदद से आप YouTube पर वीडियो जूम कर सकते हैं. इस फीचर का इस्तेमाल कंप्यूटर पर भी काफी आसानी से किया जा सकेगा.