Orkut याद है आपको, इसके फाउंडर अब कर रहे Hello पर काम

नब्बे और इससे पहले के दशक में पैदा हुए लोगों को दुनिया की पहली सोशल नेटवर्किंग साइट ऑरकुट याद होगी. यह वह वेबसाइट थी, जिसने हमें वर्चुअल सोसाइटी की एबीसीडी सिखायी थी. ऑरकुट की भी अपनी एक अलग पहचान थी. इसके बाद आया फेसबुक. फेसबुक कुछ और अपडेट था और इसमें कुछ और नये फीचर्स […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2017 1:23 PM
नब्बे और इससे पहले के दशक में पैदा हुए लोगों को दुनिया की पहली सोशल नेटवर्किंग साइट ऑरकुट याद होगी. यह वह वेबसाइट थी, जिसने हमें वर्चुअल सोसाइटी की एबीसीडी सिखायी थी. ऑरकुट की भी अपनी एक अलग पहचान थी.
इसके बाद आया फेसबुक. फेसबुक कुछ और अपडेट था और इसमें कुछ और नये फीचर्स थे, जिसने लोगों को दीवाना बना दिया और इसका नतीजा इस रूप में सामने आया कि अक्तूबर 2014 को ऑरकुट को हमेशा के लिए बंद कर दिया गया. क्या आपको पता है कि अब ऑरकुट बनानेवाले Orkut अब क्या कर रहे हैं. ऑरकुट के फाउंडर ने Orkut Büyükkökten HELLO नाम की एक और सोशल साइट बना ली है. यह साइट उनके लिए है, जो सेम इंट्रस्ट शेयर करते हैं.
यह साइट इंडिया में भी बीटा टेस्टिंग के लिए अवेलेबल हो चुकी है. फाउंडर ऑरकुट ने कुछ समय पहले मीडिया से हैल्लो साइट के बारे में बात करते हुए फेसबुक पर चुटकी ली. उन्होंने कहा सोशल नेटवर्किंग साइट हैल्लो लोगों के लव के लिए है, लाइक के लिए नहीं.

Next Article

Exit mobile version