एक मिनट में 1260 मीटर की ऊंचाई पर पहुंचा देगी दुनिया की सबसे तेज लिफ्ट, जानें कहां लगेगी यह
बीजिंग : चीन ने दुनिया की सबसे तेज रफ्तार लिफ्ट (एलिवेटर) बनायी है. यह एलिवेटर 1,260 मीटर प्रति मिनट की रफ्तार से चलती है. इसे चीन के ग्वांगझू स्थित एक बहुमंजिला इमारत, सीटीएफ फाइनैंस सेंटर में लगाया जायेगा. इस इमारत की ऊंचाइर् 530 मीटर है. इसका मतलब यह हुआ कि यह नयी लिफ्ट अपने यूजर […]
बीजिंग : चीन ने दुनिया की सबसे तेज रफ्तार लिफ्ट (एलिवेटर) बनायी है. यह एलिवेटर 1,260 मीटर प्रति मिनट की रफ्तार से चलती है.
इसे चीन के ग्वांगझू स्थित एक बहुमंजिला इमारत, सीटीएफ फाइनैंस सेंटर में लगाया जायेगा. इस इमारत की ऊंचाइर् 530 मीटर है. इसका मतलब यह हुआ कि यह नयी लिफ्ट अपने यूजर को आधे मिनट से भी कम समय में टाॅप पर पहुंचा देगी.
इस स्वचालित सीढ़ी का परीक्षण ग्वांगझू शहर में किया गया. इस एलिवेटर को बनाने का श्रेय जापान की कंपनी हिताची को जाता है.
गौरतलब है कि पिछले साल मई में बेहद तेज रफ्तार वाला एलिवेटर 1,200 मीटर प्रति मिनट की गति तक पहुंचा था अब इसकी रफ्तार और ज्यादा हो गयी है.
बताते चलें कि इस एलिवेटर को लगाने की अब अंतिम तैयारियां अपने अंतिम दौर में हैं. इस एलिवेटर की गति को चीन के नैशनल एलिवेटर क्वॉलिटी सुपरविजन एंड इंस्पेक्शन सेंटर ने टेस्ट किया.
यह विभाग एलिवेटर्स का परीक्षण कर उनके इस्तेमाल किये जाने के लिए जरूरी मंजूरी देता है. इस एलिवेटर में सुरक्षा का भी काफी ध्यान रखा गया है.