अलीबाबा के जैक मा रातोंरात बन गये एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति, जानें कैसे

बीजिंग : ई-कॉमर्स की दिग्गज कंपनीअलीबाबाके प्रोमोटर जैक मा एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गये हैं. चीन की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स और टेक्‍नोलॉजी कंपनी अलीबाबा ग्रुप होल्‍डिंग ने अपनी सेल्‍स ग्रोथ के अनुमानों को बढ़ा दि‍या है. इससे जैक मा की कुल संपत्ति रातोंरात 8.5 अरब डॉलर (54 हजार करोड़ रुपए) बढ़कर 41.8 अरब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 9, 2017 7:04 PM

बीजिंग : ई-कॉमर्स की दिग्गज कंपनीअलीबाबाके प्रोमोटर जैक मा एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गये हैं. चीन की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स और टेक्‍नोलॉजी कंपनी अलीबाबा ग्रुप होल्‍डिंग ने अपनी सेल्‍स ग्रोथ के अनुमानों को बढ़ा दि‍या है. इससे जैक मा की कुल संपत्ति रातोंरात 8.5 अरब डॉलर (54 हजार करोड़ रुपए) बढ़कर 41.8 अरब डॉलर (करीब 2.6 लाख करोड़ रुपए) हो गयी.

ब्‍लूमबर्ग बि‍लि‍यनेयर्स इंडेक्‍स के मुताबि‍क, 52 साल के जैक मा एशि‍या के सबसे अमीर व्‍यक्‍ति‍ बन गये हैं. इसके अलावा, वह दुनि‍या के 14वें सबसे अमीर शख्‍स भी हो गये हैं. रातोंरात इतनी कमाई बढ़ने का कारण अलीबाबा की कंपनी के रेवन्यू ग्रोथ का अनुमानों से कई अधिक रहना बताया जा रहा है.

अमेरिकी अर्थव्यवस्था के लिए महंगे युद्ध जिम्मेदार, चीन का दोष नहीं : जैक मा

चीन की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी ने अपने रेवेन्‍यू ग्रोथ के अनुमान को मार्च तक अंत 45 फीसदी से बढ़ाकर 49 फीसदी कर दि‍या. यह इस बात को दर्शाता है कि‍ ऑनलाइन शॉपिंग के अलावा कि‍या गया निवेश कंपनी के लि‍ए फायदेमंद साबि‍त हो रहा है. इस ऐलान के बाद अलीबाबा के शेयर 13 फीसदी बढ़कर रि‍कॉर्ड हाई पर पहुंच गये.

गौरतलब है कि जैक मा के अलीबाबा में 13 प्रतिशत शेयर हैं जो कि ऊंचाई पर पहुंच गया. ऑनलाइन शॉपिंग और सोशल मीडि‍या की सबसे बड़ी कंपनी अलीबाबा और टेंनसेंट होल्‍डिंग लि‍मिटेड ने नये क्षेत्रों में अपनी पकड़ मजबूत करनी शुरू की दी है. कंपनी क्‍लाउड कम्युटिंग सर्वि‍स से लेकर स्‍ट्रीमिंग म्‍यूजि‍क और वीडि‍यो में अपने वेंचर को बढ़ा रही है.

Next Article

Exit mobile version