भारतीय मूल के मनु गुलाटी को गूगल सौंपेंगा बड़ी जिम्मेदारी

एंजिल्स : इंटरनेट सर्च इंजिन गूगल ने भारतीय मूल के इंजीनियर मनु गुलाटी को अपने यहां नियुक्त किया है. मीडिया रपटों के अनुसार गुलाटी गूगल के प्रस्तावित पिक्सल फोन को बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. गुलाटी एपल में आईपैड व आईफोन के लिए मुख्य आकर्टिेक्ट रहे हैं. गूगल में लगभग आठ साल तक माइक्रो आकर्टिेक्ट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2017 4:17 PM

एंजिल्स : इंटरनेट सर्च इंजिन गूगल ने भारतीय मूल के इंजीनियर मनु गुलाटी को अपने यहां नियुक्त किया है. मीडिया रपटों के अनुसार गुलाटी गूगल के प्रस्तावित पिक्सल फोन को बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. गुलाटी एपल में आईपैड व आईफोन के लिए मुख्य आकर्टिेक्ट रहे हैं.

गूगल में लगभग आठ साल तक माइक्रो आकर्टिेक्ट के रुप में काम करने वाले गुलाटी ने कंपनी बदलने की सूचना सोशल मीडिया वेबसाइट लिंक्डइन के जरिये दी है. वह अब गूगल के लिए लीड एसओसी आकर्टिेक्ट बने हैं. सीएनबीसी का कहना है कि गुलाटी गूगल की अपना प्रोसेसर बनाने की योजना में अहम भूमिका निभायेंगे.

Next Article

Exit mobile version