इस चर्च में रोबोट पादरी देते हैं आशीर्वाद

आपको यह जान कर आश्चर्य हो रहा होगा, लेकिन यह हकीकत है. पिछले दिनों जर्मनी में एक चर्च ने रोबोट पादरी लॉन्च किया है. इसके हाथों से रोशनी की किरण निकलती है और लोगों को आशीर्वाद मिलता है. रोबोट को ब्लेस यू-2 नाम दिया गया है. इस खास रोबोट को ऐतिहासिक कस्बे विटेनबर्ग में लॉन्च […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2017 1:18 PM
आपको यह जान कर आश्चर्य हो रहा होगा, लेकिन यह हकीकत है. पिछले दिनों जर्मनी में एक चर्च ने रोबोट पादरी लॉन्च किया है. इसके हाथों से रोशनी की किरण निकलती है और लोगों को आशीर्वाद मिलता है.
रोबोट को ब्लेस यू-2 नाम दिया गया है. इस खास रोबोट को ऐतिहासिक कस्बे विटेनबर्ग में लॉन्च किया गया. यह लॉन्चिंग जर्मन पादरी मार्टिन लूथर की द नाइंटी फाइव थीसिस के प्रकाशन के 500 साल पूरे होने के मौके पर की गयी. इसे इवांजेलिकल चर्च ने बनाया है. यह धातु के डिब्बे जैसा है, जिसकी दो बांहें हैं.
चर्च के प्रवक्ता सेबेस्टियन वोन गेहरेन के मुताबिक, यह शुरुआत प्रयोग के तौर पर किया गया है. बहुत से लोग रोबोट से आकर्षित होकर हर सुबह-शाम चर्च आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी यह काफी वायरल हो रहा है. कुछ लोग इसके विरोध में भी हैं. उनका कहना है कि मशीन किसी पादरी के आशीर्वाद की जगह नहीं ले सकती. रोबोट चर्च के प्रेयर टाइमिंग को भी कंट्रोल करता है.

Next Article

Exit mobile version