Xiaomi के बजट स्मार्टफोन Redmi 4 की बिक्री आज 12 बजे से अमेजन इंडिया और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट Mi.com पर होगी. Xiaomi की अपनी ई-कॉमर्स साइट Mi.com से रेडमी 4 खरीदने के लिए ग्राहकों को एसबीआई क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करके ईएमआई प्लान चुनने पर 5 प्रतिशत कैशबैक दिया जा रहा है.
अमेजन पर इसके लिए रजिस्ट्रेशन भी कराया जा सकता है. अमेजन इंडिया से Xiaomi Redmi 4 खरीदने पर हंगामा म्यूजिक का 12 महीने का सब्सक्रिप्शन और हंगामा प्ले का 3 महीने का सब्सक्रिप्शन मुफ्त मिलरहाहै. यही नहीं, वोडाफोन की ओर से 45 जीबी डेटा दिया जा रहा है. इसके अलावा, रेडमी 4 हैंडसेट पर किंडल ऐप इस्तेमाल करने पर 200 रुपये का प्रमोशन क्रेडिट मिल रहा है.
गौरतलब है कि मई महीने में Xiaomi Redmi 4 के तीन वेरिएंट्स पेश किये गये थे. शुरुआती मॉडल 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज वाला है और इसकी कीमत 6,999 रुपये है. 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये है. 10,999 रुपये में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट मिलेगा.
Xiaomi Redmi 4 के फीचर्स
- 2.5D कर्व्ड ग्लास के साथ 5 इंच की एचडी डिस्प्ले
- ऑक्टा कोर Snapdragon 435 प्रोसेसर
- 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा
- कैमरे में फेस डिटेक्शन ऑटोफोकस और डुअल एलईडी फ्लैश
- फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट के साथ 4,100mAh की बैटरी, जो देगी 18 दिन का स्टैंडबाय
- कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, Bluetooth 4.0, जीपीएस जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स
- ऐप लॉक का खास फीचर, जिससे ऐप फिंगरप्रिंट से भी लॉक हो जाएगा
- मल्टी अकाउंट प्रोफाइल फीचर से इस स्मार्टफोन में दो व्हाट्सऐप अकाउंट चलाये जा सकते हैं
- एंबियंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, ई कंपास, एक्सेलेरोमीटर और जायरोस्कोप इस हैंडसेट का हिस्सा हैं
- हैंडसेट का डाइमेंशन 139.3 x 69.9 x 8.65 मिलीमीटर है और वजन 150 ग्राम.