व्यापारियों की मदद के लिए जियो की खास पेशकश
रिटेल कारोबारियों के मंच रिटेलर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (RAI) ने रिलायंस जियो-जीएसटी के साथ समझौते के तहत रिटेल कारोबारियों के लिए माल एवं सेवा कर (GST) अनुपालन में सहूलियत के लिए एक मोबाइल एप बेस्ड सॉल्यूशन पेश किया है. एप आधारित सॉल्यूशन रिलायंस जियो ने कहा है कि यह एक ऐसा समाधान है, जो रिटेलर्स […]
रिटेल कारोबारियों के मंच रिटेलर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (RAI) ने रिलायंस जियो-जीएसटी के साथ समझौते के तहत रिटेल कारोबारियों के लिए माल एवं सेवा कर (GST) अनुपालन में सहूलियत के लिए एक मोबाइल एप बेस्ड सॉल्यूशन पेश किया है.
एप आधारित सॉल्यूशन
रिलायंस जियो ने कहा है कि यह एक ऐसा समाधान है, जो रिटेलर्स (संगठित खुदरा कारोबारियों) को जीएसटी कानून के प्रावधानों के अनुसार सभी तरह के दस्तावेज, कर विवरणिका दाखिल करने और सभी नियमों का पालन करने में मदद करेगा. इसे जियो-जीएसटी ने 1,999 रुपये में उपलब्ध कराया है.
इसका मुख्य उद्देश्य देश भर के छोटे दुकानदारों को नये टैक्स सिस्टम को आसानी से अपनाने में मदद करना है. विज्ञप्ति के अनुसार जियो-जीएसटी एक व्यापक डिजिटल समाधान है, जिसमें इनवॉइसिंग की पूरी प्रक्रिया, बिलिंग और जीएसटी रिटर्न की फाइलिंग और समीक्षा शामिल है. इसके लिए नये यूजर्स को जियो-जीएसटी डॉट कॉम पर टैक्सपेयर अकाउंट बना कर जियोजीएसटी एप्लिकेशन इंस्टॉल करना होता है.
सबसे बड़ा टैक्स प्रबंधन
इस बीच रिटेलर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के मुख्य कार्यकारी कुमार राजगोपालन ने एक बयान में कहा है कि रिटेल उद्योग जीएसटी को पासा पलटनेवाले सिस्टम के रूप में देखता है. उन्होंने कहा, यह भारत सरकार द्वारा देश की कराधान प्रणाली में एकरूपता लाने के लिए उठाया गया बड़ा कदम है. हमारा मानना है कि यह अब तक भारत के लिए सबसे बड़ा टैक्स प्रबंधन है. देश के नागरिक के रूप में हम एक देश एक कर के इस नये युग का स्वागत करते हैं.