दुनिया में सबसे ज्यादा बार देखी गयी है यह तसवीर…जानिए माइक्रोसॉफ्ट ने इसे ही क्यों चुना
यह एक ऐसी तसवीर है, जो दुनिया में सबसे ज्यादा देखी गयी है. एक अरब से भी ज्यादा लोगों के कंप्यूटर डेस्कटॉप पर सज चुके इस वालपेपर की कहानी बेहद मजेदार है. माइक्रोसॉफ्ट को अपना सबसे बेहतरीन वालपेपर एक जबरदस्त कीट संक्रमण के कारण मिला. वर्ष 1990 के दशक में अमेरिका की नापा वैली की […]
यह एक ऐसी तसवीर है, जो दुनिया में सबसे ज्यादा देखी गयी है. एक अरब से भी ज्यादा लोगों के कंप्यूटर डेस्कटॉप पर सज चुके इस वालपेपर की कहानी बेहद मजेदार है. माइक्रोसॉफ्ट को अपना सबसे बेहतरीन वालपेपर एक जबरदस्त कीट संक्रमण के कारण मिला. वर्ष 1990 के दशक में अमेरिका की नापा वैली की पूरी अंगूर फसल में ऐसा कीट संक्रमण हुआ की वैली तबाह हो गयी.
इस तबाही की वजह से वैली से अंगूर की फसल को हटा कर एक हरा खूबसूरत समतल मैदान तैयार कर दिया गया. इसी मैदान से एक ऐसी तसवीर खींची गयी, जिसका नाम ब्लिस रखा गया. सुख की अनुभूति देनेवाले इस तसवीर में मैदान के ऊपर नीला आकाश नजर आता है. यह तसवीर फोटोग्राफर चार्ल्स ओ रियर ने वर्ष 1996 के जनवरी महीने में खींची थी. तसवीर लेते समय चार्ल्स को यह आभास, बिलकुल नहीं था कि वह तसवीर उनका नाम इतिहास में दर्ज करवा देगी. माइक्रोसॉफ्ट का वालपेपर ब्लिस पृथ्वी पर सबसे ज्यादा देखा गया और सर्वाधिक जगहों पर पहचाना जानेवाला वालपेपर है.