आपके बिजनेस की जड़ें मजबूत करेंगी ये खास वेबसाइट
ऑनलाइन लर्निंग, आज एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन चुका है, जहां छात्रों के साथ-साथ व्यवसाय के क्षेत्र में प्रवेश करनेवाले युवा भी काफी कुछ सीख सकते हैं. ऐसी कई वेबसाइट एवं विशेषज्ञ हैं, जो व्यवसाय के क्षेत्र में प्रवेश करनेवाले इन युवाओं का मार्गदर्शन कर उनके आगे बढ़ने के सफर को आसान बना रहे हैं. यदि […]
ऑनलाइन लर्निंग, आज एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन चुका है, जहां छात्रों के साथ-साथ व्यवसाय के क्षेत्र में प्रवेश करनेवाले युवा भी काफी कुछ सीख सकते हैं. ऐसी कई वेबसाइट एवं विशेषज्ञ हैं, जो व्यवसाय के क्षेत्र में प्रवेश करनेवाले इन युवाओं का मार्गदर्शन कर उनके आगे बढ़ने के सफर को आसान बना रहे हैं. यदि आप भी बिजनेस की शुरुआत करने जा रहे हैं, तो इन ऑनलाइन विशेषज्ञों की मदद ले सकते हैं.
कुछ भी नया सीखने के लिए इन दिनों लोग ऑनलाइन लर्निंग का जरिया अपना रहे हैं. इ-कोर्स के माध्यम से सिलाई-बुनाई से लेकर बेहतरीन फोटोग्राफी करने तक की कला सीखी जा सकती है. ऐसे में यदि आप किसी कला में माहिर होकर उसे अपने व्यवसाय का रूप देना चाहते हैं, तो इ-लर्निंग इस मामले में भी आपकी मदद सकती है. आज हम आपको ऐसे ही कुछ रास्ते बता रहे हैं, जो एक व्यवसायी के रूप में अपने व्यवसाय की शुरुआत करने में आपकी मदद कर सकते हैं.
क्रिएटिवलाइव बताती है फोटाेग्राफर बनने के गुण
यदि आप फोटोग्राफी का शौक रखते हैं, तो अपने इस शौक को निखारने के लिए क्रिएटिवलाइव बिजनेस की मदद ले सकते हैं. क्रिएटिवलाइव, वीडियो आधारित क्लासेज के माध्यम से फोटोग्राफर्स और डिजाइनर्स को अपने फोटोग्राफी स्किल्स को निखारने और इसे बिजनेस के रूप में तब्दील करने का मौका देती है.
पिछले कुछ महीनों में इस वेबसाइट ने ‘स्ट्रेस फ्री सेलिंग’ और ‘फंड योर बिजनेस फॉर ग्रो’ जैसे कई प्रोग्राम आयोजित किये हैं, जिसमें हिस्सा लेकर युवाओं ने फोटोग्राफी को अपना व्यवसाय बनाने के अवसर प्राप्त किये हैं. यह कंपनी इस वक्त 500 से अधिक आॅनलाइन कोर्सेज आयोजित कर रही है, जिनमें हिस्सा लेनेवाले यूजर्स की संख्या दो मिलियन से भी अधिक है. कोर्स के लाइव होने पर यूजर्स उसे नि:शुल्क देख सकते हैं, जबकि विशेष तौर पर किसी कोर्स को देखने की मांग करने पर यूजर को निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होता है.
मैरी फोर्लो से पाएं मार्गदर्शन
जाने-माने ऑनलाइन मार्केटिंग विशेषज्ञ, लेखक और बिजनेस ओनर मैरी फोर्लो, अपनी वेबसाइट पर शिक्षण मॉड्यूल्स और अन्य नीतियों के माध्यम से ऑनलाइन बिजनेस के क्षेत्र में कदम रखनेवाले युवाओं का मार्गदर्शन करते हैं.
उनके द्वारा आयोजित किया जानेवाला आठ हफ्ते का कोर्स ‘ऑनलाइन व्यापार कैसे बढ़ाएं’ बिजनेस ओनर्स को इ-बिजनेस से जुड़ी बारीकियों को समझने में सहायता करता है. मैरी और उनकी टीम द्वारा इस प्रोग्राम को खासतौर से ऑनलाइन व्यवसाय के दौरान आनेवाली जटिलताओं, उन्हें दूर करने के तरीकों और आगे बढ़ने के लिए अपनायी जानेवाली विशेष नीतियों पर फोकस करते हुए तैयार किया गया है. यूजर्स को सप्ताह में एक बार लाइव कॉल करने की सुविधा भी दी जाती है, जिससे वह अपने जेहन में उठ रहे सवालों का जवाब पूछ सकते हैं. मैरी की क्लास से जुड़ने के लिए यूजर को निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होता है. यदि यूजर किसी कारणवश क्लास में शामिल नहीं हो पाता, तो उसे अदा किया गया शुल्क वापस कर दिया जाता है.
हमेशा मदद को तैयार है गूगल
किसी भी समस्या का समाधान ढूंढ़ने के लिए गूगल हमेशा से ही उपयुक्त माध्यम रहा है. वहीं एंटरप्रेन्योर्स के लिए खासतौर से तैयार किया गया ‘गूगल फॉर एंटरप्रेन्योर’ इंडस्ट्री के विशेषज्ञों द्वारा तैयार किये गये बिजनेस प्रोग्रामों, वीडियो आधारित क्लासेज के जरिये व्यवसाय के क्षेत्र में प्रवेश करनेवाले युवाओं की मदद करता है.
यदि आप यह जानने के उत्सुक हैं कि आप अपनी कंपनी को कॉरपोरेट जगत से कैसे जाेड़ें, तो गूगल फॉर एंटरप्रेन्योर पर अटॉर्नी एडम डिनोव द्वारा कॉरपोरेट जगत में प्रवेश करने के तरीकों पर आधारित करीब 30 मिनट की क्लास आयोजित की जाती है. इसी तरह से बिजनेस के क्षेत्र में प्रवेश करनेवाले युवाओं के लिए अन्य समस्याओं को दूर करने के रास्ते भी इस पोर्टल पर उन्हें मिल सकते हैं.
सालों से मदद कर रही है लिंडा
डॉट कॉम
लिंडा डॉक कॉम की शुरुआत 1995 में की गयी थी और अब इस साइट पर 2000 से भी अधिक कोर्स एवं 250 से अधिक लेखक उपलब्ध हैं. साइट से जुड़े मेंबर्स की संख्या आज चार मिलियन से भी अधिक है. इस साइट के बिजनेस सेक्शन में स्किल से संबंधित कई कोर्स उपलब्ध हैं. अपनी बड़ी लाइब्रेरी के चलते लिंडा व्यवसाय से संबंधित विभिन्न जानकारी प्राप्त करने में यूजर्स की मदद करती है. हालांकि, इससे जुड़ने के लिए यूजर्स को निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होता है.