गूगल पर ऐसे सेफ रखें अपना व्हाट्सएप डाटा

व्हाट्सएप यूज करनेवालों के लिए उसका डाटा भी उतना ही महत्वपूर्ण है, जितना कि वह स्मार्टफोन. फोन खो जाने, किसी को दिये जाने या री-सेट के बाद के बाद जरूरत पड़ने पर बैकअप लिये डाटा को आप आसानी से री-स्टोर कर सकती हैं. आपको मालूम हो कि बैकअप किया गया डेटा आपके गूगल ड्राइव अकाउंट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 15, 2017 2:17 PM
व्हाट्सएप यूज करनेवालों के लिए उसका डाटा भी उतना ही महत्वपूर्ण है, जितना कि वह स्मार्टफोन. फोन खो जाने, किसी को दिये जाने या री-सेट के बाद के बाद जरूरत पड़ने पर बैकअप लिये डाटा को आप आसानी से री-स्टोर कर सकती हैं.
आपको मालूम हो कि बैकअप किया गया डेटा आपके गूगल ड्राइव अकाउंट में स्टोर होता रहता है. हालांकि आप ‘बैकअप’ का ऑप्शन चुन कर उसे अपने इंटरनल स्टोरेज में रख सकती हैं, मगर हमेशा उसके डिलीट हो जाने का अंदेशा रहता है. ऐसे में व्हाट्सएप का बैकअप गूगल ड्राइव पर लेना ही बुद्धिमानी है.
बैकअप के लिए ये तरीके अपनाएं
आपके व्हाट्सएप्प के होम पर दायीं तरफ ऊपर की ओर में तीन डॉट्स दिखाई देंगे. इन पर टैप कर सेटिंग्स में जाएं, फिर चैट्स एंड कॉल्स या चैट में जाएं. अब चैट बैकअप पर टैप करें. यहां आपको गूगल ड्राइव सेटअप करने का ऑप्शन दिखेगा. यहीं पर निचले हिस्से में गूगल ड्राइव सेटिंग्स नजर आयेगी.
backup to google drive पर क्लिक करें. यहां पर बैकअप का समय निर्धारित कर सकते हैं. आपको never, daily, weekly और monthly डाटाबैक अप का ऑप्शन मिलेगा.अब choose an account पर टैप करें. यहां पर आप तय कर सकते हैं कि किस जीमेल आइडी पर वाट्सएप का बैकअप बने.
यहां आपको add account पर क्लिक करना होगा, जो रजिस्टर्ड जीमेल आइडी या कोई दूसरा आइडी भी यूज कर सकते हैं. इसके बाद बताये गये इंस्ट्रक्शंस को फॉलो करें.
चाहें, तो आप सिर्फ वाइ-फाइ या फोन नेटवर्क के इस्तेमाल से डाटा बैकअप का ऑप्शन चुन सकते हैं.
बैकअप सेटिंग्स में विडियो का बैकअप बनाने का भी ऑप्शन दिया हुआ है. आप Include Video पर क्लिक करके वाट्सएप पर आनेवाले विडियो का भी बैकअप ले सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version