18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सावधान : पृथ्वी से टकरायेंगे कई विनाशकारी क्षुद्र ग्रह…1 सितंबर को टकराने से बचा फ्लोरेंस

एक सितंबर को फ्लोरेंस नाम का विशालकाय क्षुद्र ग्रह पृथ्वी के काफी नजदीक से सुरक्षित गुजर गया. यह अब तक का सबसे विशाल क्षुद्र ग्रह था. इसके बाद यह अगले 500 साल तक पृथ्वी के पास नहीं आयेगा. नासा ने बताया है कि इस क्षुद्र ग्रह से वैसे पृथ्वी को कोई खतरा नहीं है, लेकिन […]

एक सितंबर को फ्लोरेंस नाम का विशालकाय क्षुद्र ग्रह पृथ्वी के काफी नजदीक से सुरक्षित गुजर गया. यह अब तक का सबसे विशाल क्षुद्र ग्रह था. इसके बाद यह अगले 500 साल तक पृथ्वी के पास नहीं आयेगा.
नासा ने बताया है कि इस क्षुद्र ग्रह से वैसे पृथ्वी को कोई खतरा नहीं है, लेकिन फ्लोरेंस के अलावा और भी कई ऐसे विशालकाय क्षुद्र ग्रह हैं जो भविष्य में पृथ्वी के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं.जानिए, ऐसे ही कुछ विनाशकारी क्षुद्र ग्रहों के बारे में, जिनके निकट भविष्य में पृथ्वी से टकराने की संभावना है.
433 इरोज
433 इरोज पृथ्वी के नजदीक काफी विशालकाय क्षुद्र ग्रह है. यह क्षुद्र ग्रह पथरीला है और आने वाले समय में अनुमान से यह और ज्यादा बड़ा साबित हो सकता है. पिछले करीब 100 साल से इस पर नजर रखी जा रही है. इसका पृथ्वी से टकराने की संभावना है. जनवरी, 2012 में जब यह क्षुद्र ग्रह पृथ्वी से 27 मिलियन किलोमीटर दूर था, तब इसके वजन का अनुमान सात ट्रिलियन टन लगाया गया था. कॉस्मिक स्केल पर यह दूरी काफी कम है.
एप्पोफिस
ड्यूंडे
367943 ड्यूंडे नाम का क्षुद्र ग्रह 2012 में पृथ्वी से सिर्फ 28000 किलोमीटर दूर यानी पृथ्वी से चंद्रमा की दूरी से13 गुना कम से गुजरा था. इसका वजन 130000 टन था. इस क्षुद्र ग्रह के कारण वैज्ञानिक काफी परेशान हो गये थे. वैज्ञानिकों का कहना है कि करीब 30 साल बाद फिर से इसके वापस आने की संभावना है और यह इतने ही नजदीक या इससे भी ज्यादा नजदीक से गुजरेगा. इससे पृथ्वी को खतरा हो सकता है.
क्रिमीन
क्रिमीन ऑबर्ज्वेटरी के कर्मी गेंडी ब्रिसोव ने 2013 में टीवी 135 नाम का एक खगोलीय पिंड खोजा था. इस पिंड के पृथ्वी से टकराने के आशंका जतायी गयी है. नासा के अनुसार 2032 में यह पृथ्वी से टकरायेगा. इस क्षुद्र ग्रह का नाम क्रिमीन है. वैसे कई बार खतरनाक खगोलीय पिंड पृथ्वी की ओर आने वाले रास्ते से हट जाते हैं, लेकिन क्रिमीन के हटने की संभावना कम है.
वाइयू 55
1976 में खगोलीय चट्टान वाइयू 55 पृथ्वी के काफी नजदीक से गुजरा था. वैसे यह दूरी पृथ्वी से चंद्रमा के दूरी के बराबर थी और चट्टान का आकार भी काफी बड़ा नहीं था. इस बार अंतरिक्ष वैज्ञानिकों ने फिर से वाइयू 55 चट्टान के पृथ्वी के पास आने की आशंका जतायी है. इस बार यह खगोलीय चट्टान पिछली बार की तुलना में कहीं ज्यादा बड़ा होगा और यह पृथ्वी के काफी करीब
बेन्नू
नासा के विशेषज्ञों के मुताबिक, बेन्नू नाम के क्षुद्र ग्रह की पृथ्वी से टक्कर की ज्यादा संभावना है. वैसे यह विशालकाय क्षुद्र गह 22वीं शताब्दी में पृथ्वी से टकरायेगा. यदि ऐसा हुआ तो इससे पृथ्वी पर भारी तबाही आयेगी. वैसे वैज्ञानिकों ने खतरे को कम करने के लिए एक यंत्र इस क्षुद्र ग्रह की ओर भेजा है जो 2020 तक संभावित खतरे को लेकर आंकड़े भेजेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें