डिजिटाइजेशन की दिशा में व्हॉट्सएप का एक और कदम…जानिए क्‍या है

भारत में डिजिटाइजेशन और भविष्य की परियोजनाओं को लेकर उत्साहित है व्हाॅट्सएप गूगल प्ले बीटा प्रोग्राम में व्हॉट्सएप में यूनीफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) के शुरू करने के एक दिन बाद व्हॉट्सएप के एक शीर्ष अधिकारी का कहना है कि मोबाइल मैसेजिंग ऐप सरकार के डिजिटलीकरण प्रयास और भविष्य के प्रोजेक्ट्स को लेकर काफी उत्साहित है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 3, 2017 3:18 PM
भारत में डिजिटाइजेशन और भविष्य की परियोजनाओं को लेकर उत्साहित है व्हाॅट्सएप
गूगल प्ले बीटा प्रोग्राम में व्हॉट्सएप में यूनीफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) के शुरू करने के एक दिन बाद व्हॉट्सएप के एक शीर्ष अधिकारी का कहना है कि मोबाइल मैसेजिंग ऐप सरकार के डिजिटलीकरण प्रयास और भविष्य के प्रोजेक्ट्स को लेकर काफी उत्साहित है. फेसबुक के स्वामित्व वाली प्लेटफॉर्म के सॉफ्टवेयर इंजीनियर एलन काओ ने हालांकि इस बारे में कोई खुलासा नहीं किया है.
20 करोड़ एक्टिव मंथली यूजर्स वाली व्हॉट्सएप यूपीआइ भुगतान सेवा कब से शुरू करेगी? इस सवाल का सीधा जवाब न देते हुए उन्होंने कहा, ‘हम भारत में डिजिटाइजेशन और भविष्य की परियोजनाओं को लेकर उत्साहित हैं. ‘मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि व्हॉट्सएप यूपीआइ के जरिये वित्तीय लेनदेन की सुविधा शुरू करने के लिए नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया और कुछ बैंकों के साथ बातचीत कर रहा है.
कुछ मोबाइल मैसेजिंग प्लेटफाॅर्म्स जैसे वीचैट और हाइक मैसेंजर यूपीआइ-आधारित भुगतान सेवाओं की शुरुआत पहले ही कर चुकी है. जब पूछा गया कि व्हॉट्सएप पर एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन कितना सुरक्षित है. काओ ने कहा कि यह बेहद सुरक्षित है और दुनियाभर के एक अरब से ज्यादा यूजर्स इसका इस्तेमाल करते हैं.

Next Article

Exit mobile version