आइटी-सॉफ्टवेयर सेक्टर में बहाली में फिर से आयी तेजी..जानिए कहां कितने मौके

जॉब मार्केट एक बार फिर से तेजी से रास्ते पर लौटता दिख रहा है. पिछले साल जुलाई के मुकाबले इस जुलाई में ऑनलाइन हायरिंग में दो प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है. जुलाई के लिए जारी नौकरी जॉबस्पीक इंडेक्स के मुताबिक आइटी/ सॉप्टवेयर, बैंकिंग/ फाइनेंशियल, इंश्योरेंस और ऑटोमोबाइल सेक्टर की ऑनलाइन नौकरियों में तेजी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2017 2:06 PM
जॉब मार्केट एक बार फिर से तेजी से रास्ते पर लौटता दिख रहा है. पिछले साल जुलाई के मुकाबले इस जुलाई में ऑनलाइन हायरिंग में दो प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है. जुलाई के लिए जारी नौकरी जॉबस्पीक इंडेक्स के मुताबिक आइटी/ सॉप्टवेयर, बैंकिंग/ फाइनेंशियल, इंश्योरेंस और ऑटोमोबाइल सेक्टर की ऑनलाइन नौकरियों में तेजी आयी है.
– 5 प्रतिशत की ऑनलाइन हायरिंग में बढ़ोतरी हुई ऑटोमोबाइल सेक्टर में इस जुलाई में.
– 13 प्रतिशत शहरों में किये गये सर्वेक्षण में नौ शहरों में ऑनलाइन हायरिंग बढ़ी है पिछले साल की तुलना में.
– 9 प्रतिशत की साल-दर-साल ग्रोथ हुई आइटी/ सॉफ्टवेयर सेक्टर की ऑनलाइन हायरिंग में जुलाई, 2017 के दौरान.
– 7 प्रतिशत की ऑनलाइन हायरिंग ग्रोथ रही बैंकिंग/ फाइनेंशियल सर्विसेज में जुलाई, 2017 में.
– 17 प्रतिशत प्रतिशत अधिक ऑनलाइन हायरिंग रही इंश्योरेंस सेक्टर में पिछले जुलाई की तुलना में इस बार.

Next Article

Exit mobile version