275 दिन बाद धरती पर लौटेंगी ये अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री

अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री पेग्गी व्हिटसन जल्द ही अपनी यात्रा पूरी करके लौटने वाली हैं. वह 275 दिनों बाद अपने साथ अंतरिक्ष से कुछ खास चीजें लेकर आ रही हैं. नासा के मुताबिक, व्हिटसन इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में एक बार में रिकॉर्ड 275 दिन बिता कर धरती पर लौटने की तैयारी कर रही हैं. एक्सपेडिशन-52 में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 14, 2017 2:37 PM
अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री पेग्गी व्हिटसन जल्द ही अपनी यात्रा पूरी करके लौटने वाली हैं. वह 275 दिनों बाद अपने साथ अंतरिक्ष से कुछ खास चीजें लेकर आ रही हैं. नासा के मुताबिक, व्हिटसन इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में एक बार में रिकॉर्ड 275 दिन बिता कर धरती पर लौटने की तैयारी कर रही हैं.
एक्सपेडिशन-52 में उनके दो सहयोगी नासा के ही फ्लाइट इंजीनियर जैक फिशर और रूसी अंतरिक्ष एजेंसी रॉसकॉसमोस के कमांडर फ्योडोर यूर्चिखिन भी सोयुज एमएस-04 के साथ लौट रहे हैं. कजाखस्तान में इनकी लैंडिंग करायी जायेगी. व्हिटसन ने नवंबर, 2016 में मिशन की शुरुआत की थी. लंबी अवधि के दौरान उन्होंने 19.66 करोड़ किलोमीटर की दूरी तय की और पृथ्वी की कक्षा का 4,623 बार चक्कर लगाया.

Next Article

Exit mobile version