गूगल फीड अब हिंदी में भी, एंड्रॉयड व आइओएस एप पर यह फीचर

एक ऐसे एप के बारे में कल्पना करें, जो आपको सिर्फ वो खबरें और रियर-टाइम अपडेट दिखाता है जिन्हें आप देखना चाहते हैं. गूगल कुछ ऐसा ही कर रहा है और उम्मीद है कि यह फीचर काम का साबित होगा. गूगल ऐप में पर्सनलाइज्ड फीड को ग्लोबली उपलब्ध कराने के तहत, कंपनी ने यह फीचर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 18, 2017 9:43 AM

एक ऐसे एप के बारे में कल्पना करें, जो आपको सिर्फ वो खबरें और रियर-टाइम अपडेट दिखाता है जिन्हें आप देखना चाहते हैं. गूगल कुछ ऐसा ही कर रहा है और उम्मीद है कि यह फीचर काम का साबित होगा.

गूगल ऐप में पर्सनलाइज्ड फीड को ग्लोबली उपलब्ध कराने के तहत, कंपनी ने यह फीचर भारत में जारी कर दिया. स्थानीय बाजार के हिसाब से इस फीचर को अतिरिक्त क्षमता के साथ जारी किया गया है. भारत में यह एंड्रॉयड और आइओएस दोनों एप पर उपलब्ध है. बाकी जगह अभी सिर्फ एंड्रॉयड पर ही यह फीचर मिलेगा.

अगर आप न्यूज और अपडेट हिंदी में चाहते हैं, तो कंपनी ने इस बात का भी ध्यान रखा है, यानी आपको हिंदी में भी फीड में जानकारी मिलेगी. नया फीचर गूगल नाउ का एक विस्तार है. गूगल एप पर जब यूजर कोई वेब सर्च करते हैं तो सर्च रिजल्ट के एक टैब में हिंदी परिणाम भी दिखेंगे. गूगल का कहना है कि किसी टॉपिक को फीड से अनफॉलो भी किया जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version