व्हॉट्सएप पर अब वीडियो कॉल के दौरान भी कर सकते हैं चैट

व्हॉट्सएप ने अपने यूजर के लिए दो नये फीचर पेश किये हैं. हम बात कर रहे हैं पिक्चर इन पिक्चर और टेक्स्ट को स्टेटस बनाने की. नये फीचर एंड्रॉयड के साथ आइओएस प्लेटफॉर्म के लिए जारी किये गये हैं. इन फीचर को देख कर यही कह सकते हैं कि फेसबुक की स्वामित्व वाली यह कंपनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 18, 2017 9:47 AM
व्हॉट्सएप ने अपने यूजर के लिए दो नये फीचर पेश किये हैं. हम बात कर रहे हैं पिक्चर इन पिक्चर और टेक्स्ट को स्टेटस बनाने की. नये फीचर एंड्रॉयड के साथ आइओएस प्लेटफॉर्म के लिए जारी किये गये हैं.
इन फीचर को देख कर यही कह सकते हैं कि फेसबुक की स्वामित्व वाली यह कंपनी अपने यूजर के लिए प्लेटफॉर्म को रोचक बनाये रखने के लिए हर रोज कुछ नया कर रही है. हम आपको पहले पिक्चर इन पिक्चर फीचर के बारे में बताते हैं. अब यूजर वीडियो कॉलिंग के विंडो का साइज तय कर सकते हैं और उसे स्क्रीन पर कहीं भी ले जा सकते हैं.
कंपनी ने एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर इस फीचर की टेस्टिंग जुलाई महीने में शुरू की थी. पिछले कुछ महीनों में कई मैसेजिंग एप ने पिक्चर इन पिक्चर जैसे फीचर रिलीज किये हैं, ताकि यूजर अपने समय का भरपूर इस्तेमाल कर सकें. एप्पल के लेटेस्ट आइफोन भी इस फीचर को सपोर्ट करते हैं.
अब व्हॉट्सएप यूजर स्टेटस को सिर्फ टेक्स्ट से भी अपडेट कर सकते हैं. बता दें कि खास किस्म के टेक्स्ट वाला यह स्टेटस सिर्फ 24 घंटे तक रह सकता है. गौर करने वाली बात है कि एंड्रॉयड और आइफोन यूजर के लिए इस फीचर को पिछले महीने के आखिर में ही पेश किया गया था. अब यह हर किसी के पास पहुंच गया है.

Next Article

Exit mobile version