रिलीज से पहले ही पॉपुलर हो गया एफबी का डेटिंग फीचर!
दिग्गज सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक लगातार अपने फीचर्स पर काम कर रही है और तेजी से नई सर्विस डेवलप कर रही है. दरअसल फेसबुक ने चाहता है कि यूजर्स अपना ज्यादा से ज्यादा समय फेसबुक पर बिताएं और इसीलिए फेसबुक जल्द ही डेटिंग फीचर पेश कर सकता है. हाल ही में खबरें सामने आई थीं, […]
दिग्गज सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक लगातार अपने फीचर्स पर काम कर रही है और तेजी से नई सर्विस डेवलप कर रही है. दरअसल फेसबुक ने चाहता है कि यूजर्स अपना ज्यादा से ज्यादा समय फेसबुक पर बिताएं और इसीलिए फेसबुक जल्द ही डेटिंग फीचर पेश कर सकता है.
हाल ही में खबरें सामने आई थीं, जिनमें कहा गया था कि फेसबुक जल्द ही टीवी शो लॉन्च कर सकता है. इसके बाद अब डेटिंग फीचर का आना काफी बड़ा स्टेप है. बता दें कि इस दिनों कई डेटिंग साइट शुरू हो रही हैं, जिनके जरिए यूजर्स ऑनलाइन जीवन साथी की तलाश करते हैं. इस नये फीचर को लेकर फेसबुक ने एक वेबसाइट को दिये अपने बयान में कहा है कि ऐसी एक टेस्टिंग चल रही है और इस पर लोगों का फीडबैक लिये जा रहे हैं. कुछ यूजर को फेसबुक मैसेंजर में डेटिंग एप टिंडर जैसा पॉपअप नोटिफिकेशन मिला है.
इन नोटिफिकेशन में लिखा है… और 15 लोग इस सप्ताह आपसे मिलना चाहते हैं. अगर आप इनसे मिलना चाहती हैं, तो YES पर टैक करें. जब तक आप एक-दूसरे को YES नहीं बोलते हैं, तब यह जानकारी प्राइवेट रखी जायेगी. इसके बाद यूजर को मिलनेवाले यूजर की फोटो भी मैसेंजर में दिखायी गयी.