Google ने सिर्फ India में लांच किया ये फीचर, आप भी बन सकते हैं इसका हिस्सा

दिग्गज कंपनी गूगल के साथ काम करने की इच्छा हर यूजर की होती है. अगर आप भी गूगल के लिए कंटेंट लिखना चाहते हैं, तो गूगल के नये फीचर के साथ ऐसा कर सकते हैं. गूगल ने एक नया फीचर लॉन्च किया है, जिसमें यूजर्स गूगल सर्च रिजल्ट के अंतर्गत आने वाली मूवी और टेलीविजन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 28, 2017 12:24 PM
दिग्गज कंपनी गूगल के साथ काम करने की इच्छा हर यूजर की होती है. अगर आप भी गूगल के लिए कंटेंट लिखना चाहते हैं, तो गूगल के नये फीचर के साथ ऐसा कर सकते हैं. गूगल ने एक नया फीचर लॉन्च किया है, जिसमें यूजर्स गूगल सर्च रिजल्ट के अंतर्गत आने वाली मूवी और टेलीविजन रिव्यू में अपना योगदान कर सकेंगे. बता दें कि ये खास फीचर गूगल ने सिर्फ इंडिया में लॉन्च किया है. यूजर्स द्वारा गूगल के लिए लिखा गया कंटेंट ऑटोमेटिक फिल्टर्ड होगा.
गूगल अपने सर्च रिजल्ट में यूज़र जनरेटेड कंटेंट को शामिल कर रहा है, जिसके बाद उससे संबंधित कंटेंट सर्च करने पर यूजर्स के लिखे रिव्यू भी रिजल्ट में प्रदर्शित होंगे. गूगल पहले भी पोस्ट ऑन गूगल का फीचर लेकर आया था, जिसके साथ लोकल बिज़नेस से जुड़े इवेंट, प्रोडक्ट और सर्विसेज को डायरेक्ट गूगल पर पब्लिश किया जा सकता था.
अगर आप गूगल के रेस्टोरेंट फीचर के बारे में जानते हैं, तो समझ लीजिए ये काफी हद तक वैसा ही है. गूगल के होटल-रेस्टोरेंट फीचर में यूजर्स किसी होटल की सर्विस, क्वालिटी का रिव्यू लिख सकते हैं. फिल्मों और शो के रिव्यू का ये फीचर उसी तरह का है. फिलहाल ये सिर्फ भारत के लिए है. ये नया फीचर भारत में वेब, मोबाइल और अंग्रेजी में एप पर उपलब्ध होगा.

Next Article

Exit mobile version