Twitter ने Bloomberg के साथ मिल कर शुरू किया 24/7 न्यूज नेटवर्क TicToc

मुंबई : उपभोक्ताओं को मोबाइल पर पहले समाचार पढ़ने की सुविधा देने के तहत ब्लूमबर्ग मीडिया और ट्विटर ने आज वैश्विक समाचार नेटवर्क टिकटॉक शुरू किया है. इसमें दुनियाभर में सामान्य रुचि की खबरों पर ध्यान केंद्रित किया जायेगा. ब्लूमबर्ग मीडिया ब्लूमबर्ग का उपभोक्ता आधारित संगठन है. यह कारोबार और वित्त के लिए बहु मंच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2017 5:00 PM

मुंबई : उपभोक्ताओं को मोबाइल पर पहले समाचार पढ़ने की सुविधा देने के तहत ब्लूमबर्ग मीडिया और ट्विटर ने आज वैश्विक समाचार नेटवर्क टिकटॉक शुरू किया है.

इसमें दुनियाभर में सामान्य रुचि की खबरों पर ध्यान केंद्रित किया जायेगा. ब्लूमबर्ग मीडिया ब्लूमबर्ग का उपभोक्ता आधारित संगठन है. यह कारोबार और वित्त के लिए बहु मंच मीडिया कंपनी है.

ट्विटर ने बयान में कहा कि ब्लूमबर्ग की ओर से टिकटॉक के पहले फीचर के तहत लाइव वीडियो और दुनियाभर में ब्लूमबर्ग के पत्रकारों की ओर से रिपोर्टिंग पेश की जायेगी.

इसके अलावा ग्राहकों को ब्रेकिंग न्यूज सामग्री भी उपलब्ध करायी जायेगी. टिकटॉक बाय ब्लूमबर्ग को समर्थन के लिए मीडिया कंपनी संपादकों, प्रोड्यूसर, सोशल मीडिया विश्लेषकों, प्रोडक्ट डेवलपर्स, इंजीनियर्स, डिजाइनर और मार्केटिंग की टीम बना रही है.

Next Article

Exit mobile version