Loading election data...

11 रुपये में 10GB डेटा वाले Jio Recharge Plan ने बढ़ा दी Airtel और BSNL की टेंशन

Jio Recharge Plan: जियो का यह प्लान खासकर उन यूजर्स के लिए है, जिन्हें भारी फाइलें डाउनलोड करने या सॉफ्टवेयर अपडेट्स के लिए अतिरिक्त डेटा की आवश्यकता होती है.

By Rajeev Kumar | November 14, 2024 10:24 AM
an image

Jio Recharge Plan: रिलायंस जियो ने अपने यूजर्स के लिए एक नया और सस्ता रीचार्ज प्लान लॉन्च किया है, जिसकी कीमत केवल 11 रुपये है. इस प्लान के तहत यूजर्स को 10GB हाई-स्पीड डेटा मिलेगा, जिसे 1 घंटे के भीतर इस्तेमाल करना होगा. खास बात यह है कि यह प्लान किसी भी अन्य चल रहे प्लान के साथ भी एक्टिवेट किया जा सकता है, जिससे यूजर्स को अतिरिक्त डेटा मिल सकता है.

एयरटेल और बीएसएनएल के प्लान से कितना अलग?

जियो का यह प्लान विशेष रूप से उन यूजर्स के लिए है, जो भारी फाइलें डाउनलोड करते हैं या सॉफ्टवेयर अपडेट्स के लिए अतिरिक्त डेटा की जरूरत महसूस करते हैं. जियो के इस कदम ने अन्य टेलीकॉम कंपनियों को भी चुनौती दी है, क्योंकि एयरटेल ने भी 11 रुपये में 10GB डेटा देने का ऑफर शुरू किया है, जो 1 घंटे की वैधता के साथ आता है. वहीं, BSNL का सबसे सस्ता डेटा पैक 16 रुपये में मिलता है, जिसमें 2GB हाई-स्पीड डेटा और 1 दिन की वैधता होती है.

किन यूजर्स के काम का है यह प्लान?

रिलायंस जियो के इस सस्ते प्लान का सबसे ज्यादा फायदा उन यूजर्स को हो सकता है, जिन्हें एंड्रॉयड या iOS के सॉफ्टवेयर अपडेट्स के लिए ज्यादा डेटा की आवश्यकता होती है. अक्सर ये अपडेट्स 4GB या उससे ज्यादा के होते हैं, जबकि अधिकांश टेलीकॉम कंपनियां 3GB से ज्यादा डेटा डेली नहीं देतीं हैं. ऐसे में यह प्लान यूजर्स को बिना किसी अतिरिक्त खर्च के अपने डाउनलोड्स और अपडेट्स को पूरा करने में मदद कर सकता है.

JioStar डोमेन हो गया लाइव, बनेगा Reliance Jio और Disney+ Hotstar का स्ट्रीमिंग प्लैटफाॅर्म?

84 दिन वाला ये है जियो का सबसे सस्ता रीचार्ज, इतने पैसे में इससे ज्यादा कहीं नहीं मिलेगा

Exit mobile version