वाशिंगटन : अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा अंतरिक्ष में अगली पीढ़ी की दूरबीन भेजने की योजना बना रही है जो ब्रह्मांड की अभी तक की सबसे बड़ी तस्वीर भेजेगा और उसकी गहराई तथा स्पष्टता हबल अंतरिक्ष दूरदर्शी जितनी ही होगी. नासा ने बताया कि इस दूरबीन का प्रक्षेपण वर्ष 2020 के मध्य में किया जाना है.
वाइड फील्ड इंफ्रारेड सर्वे टेलीस्कोप (WFIRST) हबल दूरबीन से ज्यादा बड़ी आंख वाले दूरबीन के रूप में काम करेगा. हबल के कैमरों के जितना ही संवेदनशील WFIRST का 300 मेगापिक्सल वाइड फील्ड उपकरण आकाश के किसी हिस्से की 100 गुना बड़ी तस्वीर खींचेगा. अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी के मुताबिक, इसका मतलब है कि WFIRST से भेजी गयी एक तस्वीर में हबल से भेजी गयी 100 तस्वीरों के बराबर जानकारी होंगी.
अमेरिका में प्रिंसटन विश्वविद्यालय में WFIRST के विज्ञान कार्यकारी समूह के सह अध्यक्ष और प्रोफेसर डेविड स्पर्गेल ने कहा, हबल से भेजी गयी तस्वीर दीवार पर एक अच्छे पोस्टर के जैसी होती है जबकि WFIRST से भेजी गयी तस्वीर आपके घर की पूरी दीवार की तस्वीर लेगा.
नासा ने बताया कि इस अभियान से ब्रह्मांड की इतनी बड़ी तस्वीर मिलेगी जैसी पहले कभी नहीं मिली होगी जिससे खगोलविदों को ब्रह्मांड के कई बड़े रहस्यों का खुलासा करने में मदद मिलेगी.