एकाउंट को आधार से लिंक करने संबंधी कोई योजना नहीं : फेसबुक

नयी दिल्ली : सोशल मीडिया नेटवर्क फेसबुक ने स्पष्ट किया कि उसकी अपने उपयोक्ताओं की आधार संख्या मांगने की कोई योजना नहीं है और न ही वह अपने इस मंच पर एकाउंट को आधार से जोड रही है. कंपनी ने यह स्पष्टीकरण उन मीडिया रपटों के जवाब में दिया है जिनसे ऐसा संकेत मिल रहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2017 9:02 PM
नयी दिल्ली : सोशल मीडिया नेटवर्क फेसबुक ने स्पष्ट किया कि उसकी अपने उपयोक्ताओं की आधार संख्या मांगने की कोई योजना नहीं है और न ही वह अपने इस मंच पर एकाउंट को आधार से जोड रही है.
कंपनी ने यह स्पष्टीकरण उन मीडिया रपटों के जवाब में दिया है जिनसे ऐसा संकेत मिल रहा है कि फेसबुक एक परीक्षण कर रही है जिसमें उसने उपयोक्ताओं से फेसबुक खाते में लागिन करते समय उनके आधार की जानकारी मांगी है.
फेसबुक ने स्पष्ट किया है कि यह प्रयोग अब पूरा हो चुका है इसके तहत उपयोक्ताओं को एक अतिरिक्त संदेश यह दिया जाता है कि कि अगर वे अपने आधार वाले नाम का इस्तेमाल करेंगे तो उनके परिवारजनों व मित्रों को उन्हें पहचानने में मदद होगी.
कंपनी ने एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा है, हम आधार की जानकारी नहीं ले रहे हैं और न ही लोगों को फेसबुक पर साइनअप करते समय आधार नाम दर्ज करने की जरुरत होगी. कंपनी के अनुसार इस कतिपय परीक्षण का उद्देश्य उपयोक्ताओं को यह समझाना था कि वे वास्तविक नाम के साथ एकाउंट बनाएं.
फेसबुक के इस कदम को इस मंच पर फर्जी खातों की बढ़ती संख्या पर लगाम लगाने के उसके प्रयासों के रुप में देखा जा रहा है. फेसबुक ने हालांकि इस बारे में टिप्पणी नहीं की है. भारत में 24 करोड़ से अधिक लोग फेसबुक का उपयोग करते हैं. वहीं देश में 119 करोड़ लोगों को आधार संख्या जारी की जा चुकी है.

Next Article

Exit mobile version